Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Beans farming method : इस खेती का सबसे बड़ा लाभ है एक बार पौधा लगाकर उससे तीन बार उपज की तुड़ाई करना. तीन बार तुड़ाई का मतलब है तीन गुना मुनाफा. मार्केट में ये 30 से 35 रुपये प्रति किलो आसानी से बिक जाता है.
Bins ki kheti
हाइलाइट्स
- रामलेश मौर्य बींस की खेती से तीन गुना मुनाफा कमा रहे हैं.
- बींस की खेती में एक बार बीज लगाकर तीन बार तुड़ाई की जा सकती है.
- मार्केट में आसानी से बिक जाती है इसकी उपज.
मऊ. खेती-किसानी से मुंह मोड़ने वाले दौर में भी कुछ लोग धरती मां के साथ डटे हुए हैं. ये न सिर्फ खेती को फायदे में बदल रहे हैं, बल्कि अपने अभिनव प्रयोगों से बाकी किसानों के लिए प्रेरणा भी हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है मऊ जनपद के पकड़ी ग्राम सभा निवासी प्रगृतिशील किसान रामलेश मौर्य की. रामलेश ने साबित किया है कि नौकरी या व्यापार करके ही क्वालिटी जीवन नहीं जिया जा सकता, बल्कि खेती करके भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है. इसमें न सिर्फ पैसा है बल्कि अन्नदाता होने का सुख भी है.
हो जाएंगे मालामाल
किसान रामलेश तीन साल से एक ऐसी सब्जी की खेती कर रहे हैं, जो कम लागत में ज्यादा मुनाफा देती है. अगर खेती करने की इस विधि को आप भी सीख गए तो मालामाल हो सकते हैं. लोकल 18 से बात करते हुए रामलेश मौर्य बताते हैं कि वे बींस की खेती करते हैं. वे इसे तीन साल से उगा रहे हैं और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. रामलेश बताते हैं कि बींस की खेती में बीज खरीदने के अलावा कोई और खर्च नहीं होता है. अगर एक बार बींस तैयार हो गया तो इससे आपको तीन बार उगाने जितना बीज भी मिल जाएगा. यानी बीज खरीदने से भी मुक्ति मिल जाएगी. एक प्रकार से ये जीरो बजटिंग खेती है. आप एक बीज से लगाकर तीन बार बींस की तुड़ाई कर सकते हैं.
एक पौधे से पांच किलो
रामलेश मौर्य बताते हैं कि उन्होंने अक्टूबर में बींस के बीज बोए थे. अब तक एक बार बींस की तुड़ाई कर चुके हैं और दूसरी बार तुड़ाई के लिए भी फसल तैयार हो गई है. इस खेती का सबसे बड़ा फायदा है एक बार पौधे लगाने के बाद उससे लगातार उत्पादन मिलते रहना. किसान भाई एक बार बींस लगाकर इसकी तीन बार तुड़ाई कर सकते हैं. तीन बार तुड़ाई का मतलब है तीन गुना मुनाफा. बींस के एक पौधे में चार से पांच किलोग्राम बींस निकलता है और मार्केट में 30 से 35 रुपये प्रति किलो आसानी से बिक जाता है.
कैसे उगाएं
बींस की खेती के लिए दोमट बलुई मिट्टी सबसे उपयुक्त है. सेब्रिज ओरललेंट वैरायटी के बीज को आप मंचिंग और बेड लगाकर अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. अगर एक बार मंचिंग और वेट लगा लिए तो लगातार तीन साल इस मंचिंग और बेड पर बींस की खेती कर सकते हैं.
Mau,Uttar Pradesh
January 27, 2025, 18:26 IST