Last Updated:
Chandauli school news today: उत्तर प्रदेश में ठंड के कहर के चलते स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.
चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में 2-3 दिनों से बरसात के बाद अचानक ठंड बढ़ गई है. इस ठंड ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को परेशान कर रखा है. शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है. शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है.
जिले के सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
दरअसल, चंदौली जिले में ठंड की प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर अगले 2 दिन (15 और 16 जनवरी) के लिए 1 से 8 तक के सभी स्कूल व कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस दौरान जिले में संचालित आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड तथा मदरसा बोर्ड से संचालित सभी स्कूल व कॉलेज 16 जनवरी तक बंद रहेंगे.
इस आदेश को न मानने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने यह आदेश देते हुए कहा है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाएगा. वहीं, इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. इस आदेश को न मानने वालों पर कार्रवाई होगी.
Chandauli,Uttar Pradesh
January 14, 2025, 23:39 IST