नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 2015 में एक्यूआई प्रणाली की शुरूआत हुई थी। इसके बाद से दिसंबर में इस साल सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की गई है। इस बार दिसंबर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 294 रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस सुधार का श्रेय महीने के पहले भाग में तेज और लगातार चलने वाली हवा तथा दूसरे भाग में हुई रिकॉर्ड बारिश को दिया जा सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीना दिल्ली के लिए अब तक का सबसे स्वच्छ महीना रहा, जिसमें एक दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच केवल एक दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।
28 दिसंबर का AQI सबसे कम
दरअसल, इस सोमवार को एक्यूआई 173 रहा जो “मध्यम” श्रेणी में था और यह रविवार के 225 (खराब) से काफी बेहतर था। यह इस महीने का आठवां मध्यम वायु गुणवत्ता वाला दिन था। इस माह का सबसे कम एक्यूआई 28 दिसंबर को 139 दर्ज किया गया, जो दिसंबर का सबसे स्वच्छ दिन था। दिसंबर में 19 तारीख को सबसे अधिक एक्यूआई 451 दर्ज किया गया। इस अवधि के दौरान औसत एक्यूआई 238 रहा, जो वर्ष के इस समय के सामान्य एक्यूआई 300 से काफी कम है। दिल्ली का औसत एक्यूआई पिछले दिसंबर में 348, 2022 में 319 और 2021 में 336 था। इससे पहले दिसंबर का न्यूनतम एक्यूआई 300 था, जो 2015 में दर्ज किया गया था।
दिल्ली में सर्दी का सितम जारी
वहीं दिल्ली में कड़ाके की सर्दी भी जारी है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान शीत दिवस की श्रेणी में दर्ज किया गया, लेकिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सोमवार भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का दौर रहा।’’ मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में बादल छाए रहे और हवाएं चलीं, जबकि आर्द्रता का स्तर 81 से 87 प्रतिशत के बीच रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मंगलवार को भी रहेगी ठंड
इसके अलावा मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ रहने तथा अलग-अलग स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति का अनुमान जताया है। अधिकांश स्थानों पर धुंध या हल्का कोहरा और अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यम कोहरा छा सकता है। दोपहर में हवा की रफ्तार बढ़कर 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, लेकिन शाम और रात में इसकी रफ्तार फिर से घटकर आठ किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि शाम और रात के समय धुंध तथा हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। अधिकतम 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रह सकता है। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
‘काम चलाऊ सीएम’ वाले बयान पर आतिशी ने दिया जवाब, LG को लिखा पत्र; केजरीवाल के लिए कही ये बात
पब ने इंविटेशन के साथ भेजा कंडोम और ORS, नए साल पर किया ऐसा काम; की गई शिकायत