बरेली: देश में कई संस्थान ऐसे हैं जो आंखों से जुड़ी तमाम बीमारियों का मुफ्त इलाज करते हैं. उत्तर प्रदेश के बरेली में भी मोतिया बिन्द सहित आंख से जुड़ी तमाम बीमारियों का मुफ्त में इलाज होता है. नेत्र रोगियों को मुफ्त में चिकित्सा प्रदान करने नेक काम भारत सेवा ट्रस्ट कई वर्षों कर रहा है. इस साल भी यह ट्रस्ट बरेली में कैंप लगा रहा है जिसमें मोतिया बिंद और आंखों की रोशनी जाने जैसी आंख से जुड़ी बीमारियों का मुफ्त ऑपरेशन और इलाज किया जाता है.
हर साल की तरह ही इस साल भी तीन कैंप लगाए गए हैं.जिसका लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है. जिसमें आपको डेट दे दी जाएगी उसी दिन आप आकर अपना इलाज करा सकते है. यहां आप 9 बजे से आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है. जिसके बाद बरेली पैरा मेडिकल कॉलेज की टीम मरीजों का इलाज करेगी.
दरअसल पिछले काफी वर्षों से यह कैंप लग रहा है जो हर साल तीन महीने तक चलता है. इस कैंप के जरिए दिसंबर, जनवरी और फरवरी तक लोगों का रजिस्ट्रेशन करा कर उन्हें चिकित्सा प्रदान की जाती है. इस साल एक बदलाव किया गया है जिसमें जनवरी के आखिरी रविवार को यह कैंप नहीं लगेगा क्योंकि उस दिन गणतंत्र दिवस पड़ रहा है. उस दिन सिर्फ आंखों की टेस्टिंग होगी. इसके अलावा जिन लोगों को मोतिया बिन्द के कारण ठीक से कुछ दिखाई नहीं देता उसके लिए आर्टिफिशियल कॉन्टेक्ट लेंस भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
एक डॉक्टर ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि जिस किसी भी व्यक्ति को मोतियाबिंद होता है उसकी आंखों से मोतियाबिंद हटा दिया जाता है और नए आर्टिफिशियल कॉन्टेक्ट लेंस लगा देते हैं. इससे कई मरीजों के आंखों की रोशनी वापस आ जाती है. उन्होंने बताया कि यहां तीन कैंप लगते हैं जिसमें लोग काउंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लोग यहां आ कर रजिस्ट्रेशन कराएं जिसके बाद उन्हें डेट दी जाएगी और उसी दिन उनका निशुल्क इलाज होगा. यहां आप 9 बजे से आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिसके बाद बरेली पैरा मेडिकल कॉलेज की टीम मरीजों का इलाज करेगी.
मोतियाबिंद और आंखों की बीमारियों का होता है इलाज
बरेली की समाजसेविका और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की सुपुत्री श्रुति गंगवार ने लोकल 18 को बताया कि उनके पिताजी बरेली के गरीब लोगों की सेवा के लिए कई सालों से यह कैंप लगवाते आए हैं. जब वह सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे तब भी भारत सेवा ट्रस्ट के द्वारा हर साल इसी तरह आंखों का ऑपरेशन कराया जाता है.
मरीजों का क्या है कहना
अपनी आंखों का मुफ्त में इलाज कराने आए मरीजों में से एक मरीजने बताया कि यहां वे बताए गए दिन पर अपना इलाज कराने आते हैं और उन्हें यहां पूरी तरह से निशुल्क चिकित्सा मिलती है. इसके अलावा वे बताते हैं कि यहां साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है और उन्हें किसी चीज की कोई कमी नहीं होती. इनके द्वारा किए गए इलाज का उनकी आंखों पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है.
Tags: Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 23:50 IST