नई दिल्ली. मराठी एक्ट्रेस प्राजक्ता माली इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. बीड में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक सुरेश धस ने प्राजक्ता माली का नाम लेकर धनंजय मुंडे पर निशाना साधा था. प्राजक्ता का नाम लेने से यह मामला काफी बढ़ गया और अब एक्ट्रेस ने अपमानजनक टिप्पणी मामले में विधायक सुरेश धस के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखने और उनसे मुलाकात कर मामले में उचित कार्यवाही की मांग करने का फैसला किया है.
प्राजक्ता माली ने मीडिया से बात करते हुए सुरेश धस के बयान पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि राजनेता अक्सर अपनी राजनीति के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के नाम को उछालते हैं. वो कहती हैं, ‘ये सब बीते एक-डेढ़ महीने से हो रहा था. मैं अबतक चुप थी इसका मतलब ये नहीं कि जो कुछ भी उन्होंने कहा मैं उससे सहमत हूं’.
क्या है मामला?
धनंजय मुंडे के बारे में और उनकी राजनीति पर निशाना साधते हुए सुरेश धस ने प्राजक्ता माली के नाम का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा था, ‘धनुभाऊ के पास पिछले पांच सालों में इतना पैसा कहां से आया? रश्मिका मंदाना, सपना चौधरी जो बहुत अच्छा डांस करती हैं, और अब प्राजक्ता माली भी परली आने लगी हैं, जिन्हें इवेंट मैनेजमेंट पॉलिटिक्स करनी है, वे परली आएं, यहां से सीखें और देशभर में इसका प्रचार करें’.
मराठी सितारों ने किया समर्थन
मराठी इंडस्ट्री के कई सितारों ने सामने आकर प्राजक्ता माली का समर्थन किया. गौतमी पाटिल ने एक्ट्रेस के सपोर्ट में कहा था, ‘कलाकार हमेशा कलाकार होता है. उनका नाम किसी के साथ जोड़कर उनकी बदनामी नहीं करनी चाहिए. प्राजक्ता माली अपनी जगह बिलकुल सही हैं. मुझे भी इसी तरह ट्रोल किया गया था, लेकिन मैं हिम्मत नहीं हारी. इसलिए प्राजक्ता को भी मजबूती से अपनी कला पेश करनी चाहिए’.
‘महाराष्ट्राची हास्यजत्रा’ कार्यक्रम के डायरेक्टर ने भी एक्ट्रेस के समर्थन में पोस्ट किया था. दिग्गज डायरेक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘जिस समाज में महिलाओं का सम्मान होता है, वो समाज सभ्य माना जाता है. कला और कलाकारों का आदर करने वाला समाज सुसंस्कृत होता है. प्राजक्ता माली के साथ जो हो रहा है, वह निंदनीय और दुखद है. हमें एक स्वस्थ और सुदृढ़ समाज की ओर बढ़ना चाहिए.’
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 10:22 IST