नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग सीजन-11 के फाइनल में रविवार (29 दिसंबर) को हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स की टीमों के बीच भिड़ंत होगी. हरियाणा ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है जबकि पटना चौथी बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरने की तैयारी में है. यह मुकाबला पुणे के बालेवाड़ी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. हरियाणा स्टीलर्स की टीम पिछले फ़ाइनल की गलतियों को सुधारते हुए अपना पहला पीकेएल खिताब जीतने की कोशिश करेगी. वहीं पटना पाइरेट्स जो प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है, चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम करने का प्रयास करेगी.
जयदीप की कप्तानी में खेल रही हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल सीजन-11 के दौरान सबसे मज़बूत टीमों में से एक दिखी है. ख़ास तौर पर शो स्टॉपर मोहम्मदरेज़ा शादलू ने कई मौकों पर सुर्खियां बटोरीं. सीजन 10 में पीकेएल का खिताब जीतने वाले मोहम्मदरेज़ा शादलू का मुकाबला अपनी पूर्व टीम में से एक से होगा. मोहम्मदरेज़ा शादलू ने कहा, ‘पीकेएल सीजन-11 का फाइनल एक बहुत बड़ा मंच है, और भले ही मैं अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेल रहा हूं, लेकिन इससे कोई दबाव नहीं बढ़ेगा या मेरे लिए यह बहुत अलग नहीं होगा. मेरा पूरा ध्यान इस चैंपियन टीम के साथ फिर से ट्रॉफी जीतने पर है. हम सभी इस खिताब के लिए बहुत भूखे हैं.’
विनय, शिवम पटारे और राहुल सेठपाल जैसे खिलाड़ियों ने इस साल हरियाणा स्टीलर्स की सफलता की कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संयोग से, हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 10 में भी फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पुनेरी पल्टन के खिलाफ अंतिम बाधा पर लड़खड़ा गई थी. जयदीप ने कहा, ‘पिछले साल, हम फाइनल हार गए थे और फिर हम प्रशिक्षण में वापस आ गए.अपनी टीम के साथ बहुत मेहनत की. ताकि हम इस सीजन में उन गलतियों को दूर कर सकें. हरियाणा स्टीलर्स टीम ने ऑफ-सीजन में काफी मेहनत की है. और हमें फाइनल में खिताब जीतने की उम्मीद है. पटना पाइरेट्स के साथ प्रतिद्वंद्विता काफी कड़ी है, लेकिन यह सिर्फ उनके लिए नहीं है. जो भी सेंटर-लाइन के दूसरी तरफ है, वे हमारे दुश्मन हैं. और हम पीकेएल खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.’
दूसरी तरफ, तीन पीकेएल खिताब जीतने वाली पटना पाइरेट्स इस सीजन के अंत में अपनी जर्सी पर एक और सितारा लगाने की उम्मीद कर रहे हैं.नरेंद्र रेधू के युवा खिलाड़ियों देवांकलाल और अयान लोहचब ने अविश्वसनीय व्यक्तिगत प्रदर्शनों से सभी का ध्यान खींचा है.फाइनल से पहले केएल सीजन 11 में शीर्ष स्कोरिंग रेडर देवांक एक व्यक्तिगत मील के पत्थर के करीब भी पहुंच रहे हैं.वह सीजन में 300 रेड पॉइंट के करीब है. अगर देवांक 300 अंक हासिल कर लेते हैं, तो वह प्रतियोगिता के इतिहास में पवन सहरावत और प्रदीप नरवाल के बाद एक सीजन में ऐसा करने वाले तीसरे रेडर होंगे.
Tags: Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi League News, Pro Kabaddi News
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 21:26 IST