नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनके गानों पर लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में मीका सिंह ने ‘डेंजरस’ सीरीज को लेकर बात की, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस किया था. इस सीरीज में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में नजर आए थे. मीका सिंह ने खुलासा किया कि उनके लिए बिपाशा और करण के साथ ‘डेंजरस’ काम करने का बहुत ही खराब रहा.
मीका सिंह ने पॉडकास्ट कड़क पर बात करते हुए बताया, ‘मैं करण सिंह ग्रोवर और एक नई लड़की को कास्ट करना चाहता था, ताकि सीरीज बजट में बने और हम कुछ अच्छा बना सकें, लेकिन बिपाशा बसु इसमें कूद पड़ीं और कहा कि हम दोनों इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं. वो बजट में तो आ गए, लेकिन अनुभव बहुत बेकार रहा.’
मीका सिंह ने बताई पूरी घटना
उन्होंने बताया कि बिपाशा और करण ने शूटिंग के दौरान बहुत सारी समस्याएं खड़ी कर दी थीं. शूटिंग शेड्यूल को आगे बढ़ाना पड़ा, जिससे उनका बहुत सारा पैसा बर्बाद हो गया. मीका सिंह ने कहा, ‘मैं 50 लोगों की टीम को एक महीने के शेड्यूल के लिए लंदन लेकर गया. लेकिन, दो महीने तक शूटिंग ही चलती रही. करण और बिपाशा ने बहुत ड्रामा किया. वे एक शादीशुदा कपल थे, इसलिए मैंने उनके लिए एक कमरा बुक किया. लेकिन, वे बोले कि नहीं, हमें अलग-अलग कमरे चाहिए. मुझे उनकी बात समझ में नहीं आई. फिर उन्होंने अलग होटल में शिफ्ट होने की मांग की. हमने वह भी किया.’