आज का पंचांग, 29 दिसंबर 2024: पौष की मासिक शिवरात्रि व्रत रविवार को है. उस दिन पौष कृष्ण चतुर्दशी तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, गण्ड योग, विष्टि करण, पश्चिम का दिशाशूल और वृश्चिक राशि में चंद्रमा है. मासिक शिवरात्रि के दिन स्वर्ग की भद्रा है, जो सुबह 07:13 ए एम से है. इस दिन निशिता पूजा का मुहूर्त देर रात 11:56 बजे से है. वैसे आप शिवरात्रि की पूजा सुबह से ही प्रारंभ हो जाएगी. निशिता पूजा मंत्रों की सिद्धि के लिए करते हैं. पौष मासिक शिवरात्रि की रात सर्वार्थ सिद्धि योग 11:22 पी एम से है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा बेलपत्र, गंगाजल, गाय के दूध, भांग, मदार फूल, धूप, दीप आदि से करें. मासिक शिवरात्रि व्रत कथा, शिव चालीसा का पाठ करें. उसके बाद आरती करें. मासिक शिवरात्रि के व्रत और पूजन से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
मासिक शिवरात्रि के साथ ही रविवार व्रत भी है. रविवार के दिन व्रत रखने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. स्नान के बाद सूर्य देव को जल दें और उनके मंत्र पढ़ें. उसके बाद लाल वस्त्र, फल, फूल, तांबे के बर्तन, गुड़, घी आदि का दान करें. इससे कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है. रविवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनेंगे तो लाभ होगा. ये सब नहीं करना चाहते हैं तो सबसे आसान उपाय है कि आप हर रविवार के दिन अपने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लें. उनकी सेवा करें. पिता की सेवा करने से सूर्य दोष से मुक्ति मिलती है. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, भद्रा, दिशाशूल, चौघड़िया समय आदि.
ये भी पढ़ें: सोमवती अमावस्या का दिन इन 5 राशियों के लिए होगा शानदार, नई नौकरी, धन लाभ के साथ होगी उन्नति!
आज का पंचांग, 29 दिसंबर 2024
आज की तिथि- चतुर्दशी – 04:01 ए एम, दिसम्बर 30 तक, फिर अमावस्या
आज का नक्षत्र- ज्येष्ठा – 11:22 पी एम तक, उसके बाद मूल
आज का करण- विष्टि – 03:51 पी एम तक, शकुनि – 04:01 ए एम, दिसम्बर 30 तक, फिर चतुष्पाद
आज का योग- गण्ड – 09:41 पी एम तक, उसके बाद वृद्धि
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- वृश्चिक- 11:22 पी एम तक, फिर धनु
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:13 ए एम
सूर्यास्त- 05:34 पी एम
चन्द्रोदय- 06:46 ए एम, दिसम्बर 30
चन्द्रास्त- 03:56 पी एम
मासिक शिवरात्रि मुहूर्त और योग
मासिक शिवरात्रि पूजा मुहूर्त: देर रात 11:56 बजे से 12:51 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 11:22 पी एम से 07:13 ए एम, दिसम्बर 30
ब्रह्म मुहूर्त: 05:24 ए एम से 06:18 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:03 पी एम से 12:44 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:07 पी एम से 02:48 पी एम
ये भी पढ़ें: इस गुफा में रखा है कर्ण का कवच-कुंडल! इंद्र ने अंगराज से मांगा था दान, लेकिन साथ नहीं ले जा पाए स्वर्ग
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 08:31 ए एम से 09:48 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:48 ए एम से 11:06 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 11:06 ए एम से 12:23 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:41 पी एम से 02:58 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 05:34 पी एम से 07:16 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:16 पी एम से 08:59 पी एम
चर-सामान्य: 08:59 पी एम से 10:41 पी एम
लाभ-उन्नति: 02:06 ए एम से 03:49 ए एम, दिसम्बर 30
शुभ-उत्तम: 05:31 ए एम से 07:13 ए एम, दिसम्बर 30
अशुभ समय
राहुकाल- 04:16 पी एम से 05:34 पी एम
गुलिक काल- 02:58 पी एम से 04:16 पी एम
यमगण्ड- 12:23 पी एम से 01:41 पी एम
दुर्मुहूर्त- 04:11 पी एम से 04:52 पी एम
भद्रा: 07:13 ए एम से 03:51 पी एम
भद्रा का वास: स्वर्ग में
दिशाशूल- पश्चिम
ये भी पढ़ें: घर के मुख्य द्वार पर आप भी जलाते हैं दीपक? जान लें ये 7 नियम, नहीं तो होगा नुकसान
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
श्मशान में – 04:01 ए एम, दिसम्बर 30 तक, उसके बाद गौरी के साथ.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Religion
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 19:13 IST