Manmohan Singh: देश के 13वें प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. मनमोहन सिंह के निधन पर तमाम लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनसे जुड़े किस्सों को भी साझा कर रहे हैं. आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राष्ट्रीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
नृपेंद्र मिश्रा मनमोहन सिंह के बारे में क्या बोले?
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देश दुनिया के लोग श्रद्धांजलि भी अर्पित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज अयोध्या पहुंचे राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने भी मनमोहन सिंह से जुड़ी कुछ खास बातें साझा. नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी हमने कार्य किया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 में जब वह देश के वित्त मंत्री थे तो उस दौरान उन्होंने भारत के आर्थिक इतिहास को नई दिशा दी. इतना ही नहीं आज हम साल 2047 की कल्पना कर रहे हैं.
कहा भी जा रहा है कि साल 2047 तक हम आर्थिक स्थिति में बहुत आगे चले जाएंगे. हम विकसित देश होंगे. लेकिन इसकी आधारशिला वित्त मंत्री की हैसियत से 1991 में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने ही रखी थी.
इसे भी पढ़ें – Manmohan Singh Death News: डॉ. मनमोहन सिंह का क्यों था उत्तराखंड से विशेष लगाव? देहरादून में जरूर करते थे इनसे मुलाकात
बोले – बहुत दुखद है…
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अधीन हमने कार्य किया था. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 में जब वह वित्त मंत्री थे तो उस दौरान भारत के आर्थिक इतिहास को जो नई दिशा और नई मोड़ दी. उन्होंने कहा, ‘आज वह हमारे बीच नहीं है, बहुत दुखद है हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.’
डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद से हर पूरे भारत में उनके काम की चर्चा हो रही है. लोग अलग-अलग तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी शायरी सुनाने वाले वीडियो समेत कई किस्से छाए हुए हैं.
Tags: Ayodhya News, Local18, Manmohan singh
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 10:15 IST