पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में मंदिर निकलने का सिलसिला चल ही रहा है. वहीं, इसी बीच मुरादाबाद से भी मंदिर निकलने की खबर सामने आई है, यहां देखने को मिला है कि पिछले कई सालों से एक जैन मंदिर बंद पड़ा था. जिसका अब प्रशासन ने संज्ञान लेकर साफ-सफाई शुरू कर दी है. जल्द ही इस पर स्थानीय लोगों और जैन समाज के लोगों से बातचीत कर कोई लाइब्रेरी या फिर स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए किसी ना किसी चीज का निर्माण किया जाएगा.
रतनपुर कलां में निकला मंदिर
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके के रतनपुर कला में प्राचीन जैन मंदिर था. इसके जीर्णोद्धार को लेकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर मंदिर का फोटो वायरल कर कूड़े से मुक्त कराने की मांग की. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो का मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने संज्ञान में लिया और उन्होंने ग्राम प्रधान को जैन मंदिर की साफ सफाई करने के निर्देश दिया है. जिला अधिकारी के निर्देश के बाद रतनपुर के ग्राम प्रधान नजाकत अली मंदिर की साफ-सफाई कर वहां रहने वाले लोगों द्वारा सालों से फेंके जा रहे कूड़े को साफ करा रहे हैं.
100 साल पुराना है जैन मंदिर
यह जैन मंदिर करीब 100 साल से भी पहले बनाया गया था. करीब 40 साल पहले गांव में रहने वाले जैन समाज के लोग यहां से पलायन कर गए थे. तब से यह मंदिर जर्जर हालत में पहुंच गया और आस पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यहां कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया.
गांव में बना ये माहौल
ग्राम प्रधान नजाकत अली ने बताया कि गांव में इस मुद्दे को लेकर सकारात्मक माहौल बना हुआ है और ग्रामीण उम्मीद कर रहे हैं कि यह प्रयास उनके गांव को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाएगा. इसके साथ ही जैन समाज के लोगों और प्रशासन से बातचीत चल रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस मंदिर की साफ-सफाई कर इसमें कोई अच्छी डिस्पेंसरी या फिर लाइब्रेरी खोली जाएगी, जिससे स्थानीय बच्चों को फायदा मिल सके.
मंदिर से जुड़े लोगों से की जा रही बातचीत
मुरादाबाद के डीएम अनुज कुमार सिंह ने बताया कि जैन मंदिर की उन्हें जानकारी मिली है. जहां जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी. मंदिर के आसपास से कूड़ा हटवाया जा रहा है. मंदिर से जुड़े लोगों से बात की जा रही है. अब इस स्थान पर सामाजिक कार्य जैसे लाईब्रेरी या डिस्पेंसरी बनवाना चाहते हैं, जो उनका सहयोग और जिला प्रशासन के सहयोग से बनवाई जाएगी.
Tags: Ground Report, Local18, Moradabad News, UP news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 08:47 IST