Nabard Recruitment 2024: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की इन भर्तियों में सबसे खास बात यह है कि अगर इन पदों के लिए किसी का सेलेक्शन हो जाता है, तो कुछ पदों पर 36 लाख रुपये सालाना तक की सैलेरी मिलेगी. इन नौकरियों के लिए सेलेक्शन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होंगे. यानि कि अभ्यर्थियों को किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. अगर आप भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हों, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाकर पूरी जानकारी चेक कर लीजिए. उसके बाद आवेदन कर दें.
NABARD Vacancy 2024: किन-किन पदों पर वैकेंसी
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD)की ओर से स्पेशलिस्ट के कुल 10 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इसमें ईटीएल डेवलपर, सीनियर बिनजेस एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, यूआई/यूएक्स डेवलपर, स्पेशलिस्ट डाटा मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजर एप्लिकेशन मैनेजमेंट, सीनियर एनालिस्ट के एक एक पदों पर वैकेंसी है, वहीं डेटा साइंटिस्ट के दो पदों पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर 2024 से शुरू है इसलिए आपको आवेदन करना हो तो 5 जनवरी 2025 से पहले जरूर आवेदन कर दें.
Nabard Jobs 2024: कौन कर सकता है अप्लाई
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD)की इन भर्तियों के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है. कुछ पदों के लिए ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं, वहीं कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों के पास बीई/ बीटेक/ एमटेक/ एमसीए/ एमएसडब्ल्यू की डिग्री होनी चाहिए.अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 24 साल और अधिकतम 55 साल तक होनी चाहिए.
Nabard Jobs Application 2024: कितनी लगेगी फीस
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD)में निकली नौकरियों के लिए आवेदन करते समय सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह निशुल्क है.
Nabard Jobs Salary 2024: किसकी कितनी सैलेरी
नाबॉर्ड में ईटीएल डेवलपर को 12-18 लाख, सीनियर बिनजेस एनालिस्ट को 12-15 लाख, बिजनेस एनालिस्ट को 6-9 लाख, यूआई/यूएक्स डेवलपर को 12-18 लाख, स्पेशलिस्ट डाटा मैनेजमेंट को 12-15 लाख, डेटा साइंटिस्ट को 18-24 लाख, प्रोजेक्ट मैनेजर एप्लिकेशन मैनेजमेंट को 36 लाख, सीनियर एनालिस्ट-नेटवर्क/सीनियर एनालिस्ट-साइबर सिक्योरिटी ऑपरेशन को 30 लाख तक का सलाना पैकेज मिलेगा.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 16:32 IST