वाराणसी: यूपी में बारिश और गरज चमक वाला मौसम फिर से आने वाला है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटो में यूपी में मौसम का यूटर्न दिखाई दे सकता है. इस यूटर्न के साथ ही न सिर्फ तेज हवाएं चलेंगी, बल्कि बारिश के साथ ओले भी गिर सकतें है, जिससे आने वाले दिनों में ठंड तेजी से बढ़ेगी.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार 26 दिसंबर को यूपी के कई जिलों में देर रात या सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दे सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. वहीं, 27 दिसंबर को यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी में ओला गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
लखनऊ | 19.6/12.8 | 190 |
आगरा | 21.4/13.1 | 112 |
मेरठ | 21.3/9.1 | 119 |
कानपुर | 18.8/11.6 | 96 |
वाराणसी | 25.1/14.1 | 58 |
(नोट – यह आंकड़ा बुधवार का है)
यहां दिखेगा घना कोहरा
अनुमान है कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हापुड़, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर समेत अन्य जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा.
48 घंटे में गिरेगा न्यूनतम तापमान
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण यूपी में अगले 48 घंटो में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान में 2 दिनों बाद गिरावट के आसार हैं.
बुंलदशहर में सबसे कम तापमान
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को यूपी में बुलंदशहर में सबसे ज्यादा ठंड रहा. यहां न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा, जो बीते दिनों की अपेक्षा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. हालांकि कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी भी आई है.
Tags: Air Pollution AQI Level, Hindi news, UP news, UP Weather, UP weather alert, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 05:38 IST