मऊ: पूरे प्रदेश में किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री द्वारा दी जा रही है. प्रत्येक किसानों के खाते में 2000 रुपए पहुंच रही है. यदि आप भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं, तो आप फार्मर रजिस्ट्री में यदि पंजीकरण नहीं कराए हैं, तो पंजीकरण करा लें. अन्यथा आप इस योजना से वंचित हो जाएंगे.
फार्मर रजिस्ट्री में किसान कराएं पंजीकरण
इस योजना को लेकर मऊ के अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जाने वाली योजनाओं एवं अन्य अनुदानों का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराना होगा. यह फार्मर रजिस्ट्री 31 दिसंबर 2024 तक की जाएगी. फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण कराने वाले किसानों को अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए वह स्वयं इस योजना के लिए बनाए गए पोर्टल upfr.agristack.gov.in एवं मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
जनसेवा केंद्र पर लगेंगे ये आईडी
इसके अलावा कृषक जनपद में संचालित जन सुविधा केंद्रों (सीएससी) का प्रयोग करते हुए निर्धारित शुल्क देकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जहां जनसेवा केंद्र से पंजीकरण करा सकते हैं. जनसेवा केंद्र पर खतौनी की प्रति, फैमिली आइडी संख्या या राशन कार्ड, आधार और आधार से लिंक कोई मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा.
उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए कार्मिकों की नियुक्ति की गई है, जिसमें जनपद में कार्यरत राजस्व विभाग के लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग सी तथा खंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक द्वारा कैंप/शिविर का आयोजन कर कृषक रजिस्ट्री का कार्य किया जाएगा. कृषक रजिस्ट्री होने से प्रत्येक किसान का नाम, पिता का नाम, स्वामित्व वाले समस्त गाटा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटे में किस का अंश, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, ईकेवाईसी विवरण फार्मर रजिस्ट्री में दर्ज होगा.
जानें कितने किसान ले रहे हैं लाभ
इसके अलावा किसी भी प्रकार के स्वामित्व हस्तांतरण (विरासत, बयनामा) होने पर फार्मर रजिस्ट्री स्वतः ही अद्यावधिक हो जाएगी. अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 319245 किसान ले रहे हैं, जिनमें से लगभग 85% किसानों ने ‘ई केवाईसी करा ली है.
अपर जिलाधिकारी ने शेष किसानों से भी इस योजना का लाभ लेने के लिए ‘ई केवाईसी’ करने को कहा है, जिससे पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त उन्हें मिल सके. उन्होंने समस्त किसानों से कहा है कि निर्धारित समय के अंदर किसान रजिस्ट्री अवश्य कराएं. अन्यथा आप प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि से वंचित हो जाएंगे.
Tags: Kisan samman nidhi, Local18, Mau news, PM Kisan Samman Nidhi, UP news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 07:54 IST