झांसी. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में चल रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का उत्तर प्रदेश में आज दूसरा दिन है. यात्रा मऊरानीपुर से आगे बढ़ते हुए आज बंगरा तक पहुंची. यहां दिन का भोजन करने के बाद यात्रा सकरार के घुघसी गांव की तरफ बढ़ गई. घुघसी में यात्रा का रात्रि पड़ाव होगा. इस यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग शामिल हो रहे हैं. गौरतलब है कि जाति का भेद मिटाकर सभी हिन्दुओं को एक करने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं.
यह यात्रा 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी. यह यात्रा बागेश्वर धाम से रामराजा मंदिर ओरछा तक करीब 160 किमी का सफर 9 दिन में तय करेगी. इस यात्रा में कुल 8 पड़ाव होंगे. इस यात्रा में विदेशी लोग हिस्सा लेने आ रहे हैं. पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेने आए हैं. नेपाल से लगभग 2 हजार लोग इस यात्रा में शामिल हुए हैं. यात्रा में हिस्सा लेने वाले लोग जनकपुर धाम के साथ ही काठमांडू, लुंबिनी जैसे जगहों से भी आए हैं. यह सभी श्रद्धालु बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक पदयात्रा में चल रहे हैं.
माता सीता के धाम से आए श्रद्धालु
नेपाल से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि सभी लोगों की बागेश्वर धाम में आस्था हैं. हम सभी हनुमान जी, माता सीता के अनन्य भक्त हैं. बागेश्वर धाम में लोगों की बहुत श्रद्धा है. सभी लोग यात्रा में पूरे उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं. हम सब नेपाली टोपी पहनकर अपनी पहचान बता रहे हैं. अंतिम दिन तक हम सब इस यात्रा में हिस्सा लेंगे.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 21:27 IST