वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी को महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय और होमी भाभा कैंसर अस्पताल की सौगात दी थी. वाराणसी में स्थित इन दोनों अस्पतालों में अब कैंसर मरीजों के लिए लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड से अस्पताल में अब एक अतिरिक्त रेडिएशन मशीन लगाई गई है. इसका फायदा यूपी के साथ बिहार और झारखंड से आने वाले कैंसर मरीजों को मिलेगा.
टाटा स्मारक केंद्र के निदेशक डॉ संदीप गुप्ता और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूदगी में बुधवार को इसका उद्घाटन किया गया. बताते चलें कि वाराणसी के इन दोनों कैंसर अस्पतालों में फिलहाल तीन रेडिएशन मशीन हैं जिसपर अब तक मरीजों का इलाज किया जा रहा था. बात यदि आंकड़ों की करें तो पिछले साल इन मशीनों से करीब 3,300 मरीजों को इलाज दिया गया है.
हर साल 1500 मरीजों को मिलेगा फायदा
अब जब इस अस्पताल में एक और नई रेडिएशन मशीन की शुरुआत हुई है तो इससे हर साल करीब 1500 नए मरीजों को इलाज मिल सकेगा. जानकारी के अनुसार कैंसर अस्पताल आने वाले 50-60 फीसदी मरीजों को रेडिएशन की जरूरत पड़ती है. हालांकि, मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण कई बार उन्हें रेडिएशन के लिए इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में इस नई मशीन के शुरु होने से मरीजों को कम इंतजार करना पड़ेगा.
1 लाख 22 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज
वाराणसी के महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में अब तक कुल 1,22,896 नए कैंसर मरीजों का पंजीकरण किया गया है. इसके साथ ही यहां 20,197 मरीजों की सर्जरी हुई है. साल 2024 में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक कुल 22,522 नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन इन दोनों अस्पतालों में हुआ है जिनका इलाज किया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 23:26 IST