मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के देवरा गांव में मंगलवार को एक मंदिर परिसर पर अतिक्रमण को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पांच से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक झोपड़ी में भी आग लगा दी। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक समूह ने कथित रूप से मंदिर परिसर में अतिक्रमण कर बनाई गई दीवार को गिरा दिया।
दो पुलिसकर्मी समेत 5 घायल
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान गांव में तनाव बढ़ गया और दोनों समूहों के बीच पथराव हुआ। इस हिंसा में दो पुलिसकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। विवाद में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का भी नाम सामने आया है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, क्योंकि वह घटना के बाद अपने समर्थकों के साथ देवरा गांव पहुंचे थे। इसके बाद स्थिति को काबू में लाने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मऊगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रसना ठाकुर ने बताया कि विधायक को रीवा स्थित पुलिस के सामुदायिक हॉल में नजरबंद कर दिया गया है और शांति बनाए रखने के लिए गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी प्रयासों के बावजूद, गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
आंगनवाड़ी में खाना खाने से 16 बच्चे बीमार
वहीं, एक अन्य खबर में मध् यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक आंगनवाड़ी में खाना खाने से मंगलवार को 16 बच्चे बीमार हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि गोपालपुरा गांव के ग्रामीण बाल देखभाल केंद्र में खीर-पूरी खाने के बाद बच्चों ने पेट में ऐंठन की शिकायत की और उल्टी शुरू कर दी। कल्याणपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र झारिया ने कहा, “गोपालपुरा के वसुनिया फलिया आंगनवाड़ी में खीर-पूरी खाने के बाद 16 बच्चे बीमार हो गए। खीर-पूरी खाने के दो घंटे बाद उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की और उन्हें उल्टी होने लगी । शाम 5:00 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया।” उन्होंने कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कम से कम 5-6 बच्चे अधिक निर्जलित हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें-
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बीजेपी सांसद बोले- कुछ भी छुपाने नहीं दूंगा, संसद में उठाऊंगा मुद्दा
झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग आज, सीएम हेमंत सोरेन-बाबू लाल मरांडी समेत ये दिग्गज चुनाव मैदान में