Delhi AQI Today LIVE: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण मंगलवार को भी खतरनाक स्तर में रहने के बीच दिल्ली सरकार ने शहर में आर्टिफिशियल बारिश कराने पर जोर दिया और सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने वाले इस संकट से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दखल देने की मांग की. दिल्ली की एयर क्वॉलिटी में तकनीकी रूप से थोड़ा सुधार हुआ है और एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पिछले दिन के 490 से घटकर 460 हो गया है, लेकिन यह अभी भी बेहद गंभीर श्रेणी में है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र से स्थिति से निपटने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाने और राष्ट्रीय राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने को मंजूरी देने का आग्रह किया. राजधानी शहर के 32 वायु निगरानी स्टेशन में से 23 ने एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 से ऊपर दर्ज किया, जो उच्चतम बेहद गंभीर श्रेणी को दिखाता है.
मंगलवार को शाम 4 बजे दर्ज किया गया 24 घंटे का औसत एक्यूआई 460 रहा, जो सोमवार को 494 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार का दर्ज एक्यूआई 2015 में एक्यूआई निगरानी शुरू होने के बाद से दर्ज की गई दूसरी सबसे खराब एयर क्वॉलिटी है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’, 401-450 को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है. मंगलवार को शाम 4 बजे सीपीसीबी के आंकड़ों में पीएम 2.5 का स्तर 307 दर्ज किया गया, जो प्रमुख प्रदूषक है. पीएम 2.5 कणों का व्यास 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है.