पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस सरकारी गाड़ी से चलते हैं, उसका पॉल्यूशन फेल हो चुका है। मुख्यमंत्री की गाड़ी का नंबर BR01CL…… है, जिसका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 4 अगस्त 2024 को ही समाप्त हो चुका है। जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार की सरकारी गाड़ी का चालान भी ट्रैफिक पुलिस ने काटा है। ये चालान 23 फरवरी 2024 को कटा है। हालांकि ये सीटबेल्ट नहीं पहनने के कारण कटा है।
सीएम की गाड़ी का कटा चालान
ट्रैफिक विभाग की तरफ से काटे गए चालान के अनुसार, सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण 1000 रुपये का चालान कटा है। बताया जा रहा है कि इसके चालान की राशि भी जमा नहीं की गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कार में बैठे किस शख्स ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ऑनलाइन काटे गए चालान में सीएम की गाड़ी की फोटो भी दिखाई गई है।
सीएम नीतीश कुमार की गाड़ी का कटा चालान
सीएम नीतीश पर ट्रैफिक नियम पालन नहीं करने का आरोप
आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जनता के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि राज्य के मुखिया नीतीश कुमार खुद नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बता दे ंकि नीतीश कुमार रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के कोसही बेतिया में पहुंचे थे। वह डीएम दिनेश कुमार राय के पिता की पुण्यतिथि में हिस्सा लेने गए थे। जांच में पता चला कि सीएम की गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट खत्म हो चुका है।
(रिपोर्ट- रंजन सिंह, रोहतास)