बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन शूजीत सरकार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ में एक अनोखा और पहले कभी नहीं देखा गया अवतार दिखाने के लिए तैयार हैं। जब से फिल्म से अभिनेता का फर्स्ट लुक जारी हुआ है, तभी से अभिषेक बच्चन के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म की रिलीज को लेकर बेकरार हैं। ये फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है। हालांकि, ये बात और है कि अभिषेक इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। ये हैरान कर देने वाला खुलासा खुद फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार ने किया है। उन्होंने बताया कि ये फिल्म मूल रूप से अभिषेक बच्चन के लिए नहीं लिखी गई थी। उन्होंने साथ ही उस एक्टर के नाम से भी पर्दा उठाया, जिन्हें ध्यान में रखते हुए इस फिल्म की कहानी लिखी गई थी।
कौन था फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद?
निर्देशक शूजित सरकार ने बताया कि ये फिल्म दिवंगत अभिनेता इरफान खान को ध्यान में रखते हुए लिखी गई थी। साथ ही शूजित सरकार ने फिल्म में अभिषेक बच्चन के प्रदर्शन को लेकर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने साइरस ब्रोचा के साथ पॉडकास्ट में अपकमिंग फिल्म और इसमें अभिषेक बच्चन के किरदार को लेकर खुलकर चर्चा की और कहा कि ‘मैं अभिषेक के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हूं।’
2020 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे इरफान खान
अपनी असाधारण अभिनय क्षमता के लिए जाने जाने वाले इरफान खान का न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझने के बाद 29 अप्रैल, 2020 को दुखद निधन हो गया था। ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ का ट्रेलर दर्शकों को अर्जुन के रूप में अभिषेक से परिचित कराता है, जो जीवन की कठिनाइयों को बुद्धि और ह्यूमर के साथ पार कर जाता है। एक असाधारण सीन में, एक डॉक्टर अर्जुन को एक जिंदगी बदलने वाली सर्जरी के बारे में बताता है। सीमित समय बचे होने पर, अर्जुन अपनी पिछली गलतियों को सुधारने की कोशिश करते हुए मुक्ति की यात्रा पर निकल पड़ता है।
अभिषेक बच्चन का ट्रांसफॉर्मेशन
अभिषेक ने अपनी भूमिका के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉरमेशन किया है। अक्टूबर में जारी किए गए फिल्म के पहले पोस्टर ने काफी हलचल मचा दी थी। इसमें उन्हें एक रोब और पीले-प्रिंट वाले शॉर्ट्स में दिखाया गया था, जो एक मंद रोशनी वाले कमरे में खड़े थे। इसमें उनका बढ़ा हुआ पेट नजर आ रहा था, जिस पर सर्जरी के निशान थे। पोस्टर के कैप्शन ने भी फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी थी, जिस पर लिखा था- “बोलने के लिए तो बहुत कुछ है लेकिन फिर, एक तस्वीर हजारों शब्द बोलती है।”
ट्रांसफॉर्मेशन पर अभिषेक ने कही थी ये बात?
म्यूजिक लॉन्च इवेंट में, अभिषेक ने भूमिका के लिए अपने शारीरिक परिवर्तन के बारे में खुलकर बात की, और पुष्टि की कि यह प्रोस्थेटिक्स के माध्यम से हासिल नहीं किया गया था। “फिर कभी किसी फिल्म के लिए वजन मत बढ़ाना। यकीन मानिए, मेरी उम्र में एक समय के बाद इसे खोना बहुत मुश्किल हो जाता है। और वह मैं हूं। यह कोई बनावटी चीज नहीं है।”