ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा शहर दिन प्रतिदिन विकास की गति पकड़ता जा रहा है. ऐसे में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत एक बार फिर ग्रेटर नोएडा के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद करेगी. इस पहल के तहत एचपीसीएल ने जॉर्ज कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड साइंस के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा के खानपुर गांव में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है.
इतने युवाओं को मिला रोजगार
एचपीसीएल के प्रवक्ता ने लोकल 18 से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके सीएसआर (CSR) प्रोजेक्ट ‘सक्षम’ का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से ताल्लुक रखने वाले युवाओं को कुशल प्रशिक्षण देकर उन्हें बेहतर रोजगार मुहैया कराना है. इस मुहिम के तहत ग्रेटर नोएडा के आसपास के गांव से 180 युवाओं का चयन किया गया है. उन्हें तीन प्रमुख व्यवसाययों डेमो स्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक्स और असिस्टेंट ब्यूटी थैरेपिस्ट में ट्रेंड किया जाएगा.
इस चरण में मिला 200 युवाओं को रोजगार
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित युवाओं को थ्योरी प्रैक्टिकल और कंपनी दौरा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. एचपीसीएल ने पहले चरण में भी ग्रेटर नोएडा के 23 गांव से 300 युवाओं को प्रशिक्षण दिया था. इसके बाद 211 युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी मिली.
एचपीसीएल की तरफ से उठाया गया यह कदम ग्रेटर नोएडा के युवाओं के लिए काफी अहम है और लगातार युवा इस रोजगार मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
Tags: Greater noida news, Job news, Job opportunity, Job Search, Jobs, Jobs 18, Jobs news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 22:49 IST