मेरठ: वैवाहिक सीजन के दौरान लगने वाले जाम की समस्या के कारण आम लोगों को कई घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि अधिकतर मंडप मुख्य मार्गों के समीप ही बने हुए हैं. इन्हीं बातों का विशेष ध्यान रखते हुए मेरठ प्रशासन ने अबकी बार मेरठ को जाम मुक्त बनाने के लिए खास प्लान तैयार किया है. नए प्लान के तहत अगर किसी भी मंडप के सामने लापरवाही के कारण जाम लगेगा तो उसमें मंडप स्वामी के साथ-साथ वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित करने वाले वर-वधू दोनों पर ही नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. यह बात लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने कही.
सभी करें नियमों का पालन
एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि वैवाहिक मंडप और इस तरह के अन्य स्थलों के लोगों के साथ बैठक कर नियमों को पालन करने की अपील की गई है. जिससे कि कार्यक्रमों के कारण जो जाम से समस्या उत्पन्न होती है उस समस्या से लोगों को निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि वह कभी भी किसी के मांगलिक कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न नहीं करना चाहते. सभी के कार्यक्रम सकुशल संपन्न हों लेकिन अगर वैवाहिक कार्यक्रमों के कारण आमजन को जाम से समस्याा उत्पन्न हुई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
इन नियमों का भी रखें विशेष ध्यान
मेरठ में जिस तरीके से प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है ऐसे में एनजीटी के दिशा-निर्देशानुसार प्रदूषण वाले पटाखों पर भी प्रतिबंध है. ऐसे में किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम में अगर पटाखों के जरिए आतिशबाजी की जाएगी तो उनके विरुद्ध भी मेरठ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. डीजे बजाने को लेकर भी निर्धारित समय अवधि का पालन करना होगा.
बताते चलें कि मेरठ शहर में अगर वैवाहिक कार्यक्रमों की बात की जाए तो नेशनल हाईवे से लेकर शहर भर में आपको कई मंडप देखने को मिलेंगे जहां प्रतिदिन वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
इस कारण जाम की समस्याएं रहती हैं.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 21:56 IST