नई दिल्ली. भारतीय हॉकी के दो स्टार खिलाड़ियों ने अपने जीवन में नई पारी की शुरुआत की है. पंजाब के हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह और हरियाणा की मोनिका मलिक शुक्रवार को मोहाली के लांडरा में शादी के बंधन में बंध गए. ऑर्चिड रिसॉर्ट के सामने स्थित गुरुद्वारा साहिब में पारंपरिक आनंद कारज समारोह में शादी कर ली. दोनों ने अपने-अपने पुरुष और महिला हॉकी टीमों के लिए 200 से अधिक मैच खेले हैं और शानदार करियर बनाया है.
आकाशदीप और मोनिका खिलाड़ी 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे उनका शादी समारोह मोहाली के लांडरा-सरहिंद हाईवे पर स्थित एक निजी रिजॉर्ट में होगा. शादी से पहले की ‘शगुन’ रस्म 13 नवंबर को जालंधर में हुई थी. जिसमें कई इंटरनेशनल हॉकी स्टार मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और सरदारा सिंह शामिल हुए थे. उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. आकाशदीप तरनतारन के वैरोवाल गांव के रहने वाले हैं जबकि मोनिका सोनीपत के गामड़ी गांव से आती हैं.
आकाशदीप के पिता सुरिंदरपाल सिंह खैरा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि वे अपने जीवन में खिलें.”
भारतीय पुरुष टीम के हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह पंजाब पुलिस में बतौर डीएसपी तैनात हैं. इनकी नियुक्ति पिछले साल पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा की गई थी. वहीं, मोनिका मलिक की बात करें तो महिला टीम के लिए हॉकी खेलने वाली यह स्टार भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं. आकाशदीप ने सीनियर टीम में जगह बनाने से पहले साल 2011 में जूनियर नेशनल टीम की कप्तानी भी की थी. 2012 में दिल्ली में जूनियर विश्व कप खेलने वाली टीम का हिस्सा थे. इसी साल मेलबर्न में एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में ब्रिटेन के खिलाफ मुकाबले के अपने सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था. आकाशदीप सिंह को साल 2020 के अगस्त अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 18:18 IST