नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर पॉल्यूशन की गंभीर स्थिति ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI पिछले कुछ दिनों से लगातार 400 के ऊपर (बहुत गंभीर) बना हुआ है. हालात को देखते हुए GRAP-3 को अमल में लाया गया है. इसके बावजूद एयर पॉल्यूशन में सुधार नहीं आ रहा है. शनिवार को भी एक्यूआई 400 के पार रिकॉर्ड किया गया. अब सवाल उठता है कि यदि आने वाले दिनों में हालात में सुधार नहीं होता है तो सरकार के पास क्या विकल्प बचेगा? क्या GRAP-4 को अमल में लाने पर विचार किया जाएगा? दिल्ली की आतिशी मर्लेना की सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए और कौन से कदम उठा सकती है? बता दें कि GRAP-4 लागू करने के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं.
दिल्ली में शनिवार को भी एयर पॉल्यूशन की स्थिति खराब रही. AQI का लेवल 407 रिकॉर्ड किया गया. प्रदूषण की स्थिति अभी भी सिवियर कैटेगरी में बना हुआ है. चिंता की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई लगातार 400 के पार बना हुआ है. बता दें कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से समीर एप पर हर घंटे एक्यूआई के आंकड़े जारी किए जाते हैं. बता दें कि AQI का लेवल शून्य से 50 के बीच हो तो उसे अच्छा माना जाता है. यदि यह आंकड़ा 51 से 100 के बीच हो तो उसे संतोषजनक माना जाता है. इसके अलावा 101 से 200 के बीच को मॉडरेट, 201 से 300 के बीच को पूअर, 301 से 400 के बीच वेरी पूअर और 401 से 500 के बीच की स्थिति को सिवियर माना जाता है. मतलब यह स्थिति स्वास्थ्य के लिहाज से काफी खतरनाक होता है.
GRAP-4 लागू करने का समय आ गया?
एक्यूआई का लेवल लगातार 400 के ऊपर बने रहने की स्थिति में दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का फैसला लिया गया. अब हालत यह है कि कई तरह के प्रतिबंध के बावजूद एक्यूआई का लेवल लगातार 400 के पार बना हुआ है. तो क्या अब GRAP-4 को अमल में लाने का वक्त आ गय है? दरअसल, GRAP के तहत तय मानकों के अनुसार, यदि एक्यूआई का लेवल 201 से 300 के बीच है तो GRAP-1, एक्यूआई का लेवल 301-400 के बीच रहने पर GRAP-2 और एक्यूआई का लेवल यदि 400 को पार कर जाए तो GRAP-3 के प्रावधानों को लागू कर दिया जाता है. वहीं, AQI का लेवल यदि 450 के पार करने की स्थिति में GRAP-4 को लागू किया जा सकता है. फिलहाल एक्यूआई का लेवल 450 के स्तर तक नहीं पहुंचा है.
दिल्ली में कई तरह के वाहनों पर रोक
दिल्ली एनसीआर में एयर पॉल्यूशन की स्थिति को देखते हुए GRAP-3 लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा नॉन-इलेक्ट्रिक इंटरस्टेट सीएनजी बसों की एंट्री भी रोक दी गई है. साथ ही सरकारी ऑफिस की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. कुछ निर्माण कार्य को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.
Tags: Delhi air pollution, Delhi AQI, Delhi news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 19:11 IST