AIIMS PhD Entrance Exam 2020: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (All India Institute of Medical Science AIIMS) ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज यानी कि 27 नवंबर से शुरू कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 16 दिसंबर शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियिल वेबसाइट https://www.aiimsexams.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन पढ़ लें.
बता दें कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी. ये एग्जाम एक शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. इसके मुताबिक 10 से 11.30 बजे तक परीक्षा कराई जाएगी.पिछले साल में पीएचडी ए्रंटेस एग्जाम मई मे आयोजित की गई थी. पुराने नोटिफिकेशन के मुताबिक AIIMS PhD परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी और प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी होगा. इस एग्जाम में कुल 70 सवाल पूछे जाएंगे. वहीं बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जनवरी में जारी किए जाएंगे.
ये होगी फीस
एम्स पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबिक ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये फीस देनी होगी. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा.
FIRST PUBLISHED : November 27, 2019, 12:42 IST