भोजपुर . बिहार के आरा के दो खिलाड़ियों ने एक बार फिर से राज्य का मान बढ़ाया है. गुजरात में हो रहे नेशनल टूर्नामेंट में इन युवाओं ने एक नहीं बल्कि दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. आरा के रहने वाले दोनो खिलाड़ियों का नाम शुभम और सामर्थ्य है.
बिहार की झोली में दो कांस्य पदक
नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 68वां अंडर 17 बालक-बालिका तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवम्बर से 20 नवंबर 2024 तक नडियाद गुजरात में हो रहा है. इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन भोजपुर तीरंदाजी एकेडमी आरा के दो तीरंदाज़ शुभम कुमार और सामर्थ्य कुमार ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार टीम की झोली में दो कांस्य पदक जीतकर दिया है.आरा के दोनों खिलाड़ियों के मेहनत और प्रतिभा की वजह से मिले मेडल से आरा के साथ-साथ पूरा राज्य गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
पहले भी मिल चुका है ब्रान्ज़ मेडल
बता दें कि शुभम कुमार ने पहले राउंड की स्कोरिंग में 339 अंक जबकि सामर्थ्य ने दूसरे राउंड की स्कोरिंग में 338 अंक प्राप्त किया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी स्कूल नेशनल गेम्स में बिहार टीम को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ था और इस बार इंडिविजुअल ब्रॉन्ज मेडल दोनों खिलाड़ियों को प्राप्त हुआ है.
कोच को अपने विद्यार्थी पर है गर्व
भोजपुरी आर्चरी अकादमी के कोच नीरज कुमार सिंह ने बताया कि एक कोच के तौर पर हम बहुत गर्व महसूस कर रहें है. एक कोच को अपने छात्रों से टूर्नामेंट में मेडल ही चाहिए जो कि मेरे दोनों छात्रों ने बिहार को दो कांस्य पदक के रूप में दिलाया है. दोनों खिलाड़ी बहुत मेहनती हैें. मेरे द्वारा दिये गए प्रशिक्षण और टिप्स पर ध्यानपूर्वक अमल करते हैं. उनके मेहनत की वजह से आज उन्हें मेडल प्राप्त हुआ है.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 21:47 IST