02
जिला कृषि अधिकारी राजितराम ने लोकल 18 से बातचीत में बताया ब्रोकली एक ऐसी सब्जी है जिसकी खेती हमारे यहां बहुत कम होती है पर इधर इसकी खेती करने के लिये जिले के किसान आगे आ रहे हैं. इसकी खेती से किसानों को अधिक मुनाफा भी होता है. किसान इसकी खेती करना चाहते हैं तो इसकी कुछ उन्नत किस्मों की खेती कर सकते हैं. इन उन्नत किस्मों में के टी एस 9, लकी, ब्रोकली शंकर 1, आरिया, ग्रीन स्प्राउटिंग किस्में शामिल हैं. इन किस्मों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है.