NABARD Assistant Manager Mains Admit Card: नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर मेंस परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। जो भी कैंडिडेट फेज 2 की परीक्षा देंगे, वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। असिस्टेंट मैनेजर (RDBS/Rajbhasha) मेंस परीक्षा 2024 का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।
राजभाषा और विशेष पदों के लिए परीक्षा में 100 अंकों के सामान्य इंग्लिश भाषा के प्रश्न और 100 अंकों का स्ट्रीम स्पेशिफिक पेपर शामिल होगा। पेपर 1 (जनरल इंग्लिश) सुबह की शिफ्ट के दौरान होगा, उसके बाद पेपर-2 (स्ट्रीम-स्पेसिफिक पेपर) दोपहर की शिफ्ट के दौरान होगा।
सामान्य पदों के लिए, पेपर में जनरल अंग्रेजी के 100 अंक के प्रश्न और आर्थिक और सामाजिक मुद्दों और कृषि और ग्रामीण विकास के 100 अंक के प्रश्न शामिल होंगे। पेपर I (जनरल अंग्रेजी) सुबह की शिफ्ट के दौरान होगा, उसके बाद पेपर II (आर्थिक और सामाजिक मुद्दे और कृषि और ग्रामीण विकास) दोपहर की शिफ्ट के दौरान होगा।
नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर मेंस एडमिट कार्ड 2024: ऐसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले आपको नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाना होगा।
2. होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा, और उम्मीदवारों को नाबार्ड सहायक प्रबंधक मुख्य प्रवेश पत्र 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. फिर से एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा।
5. सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
6. एडमिट कार्ड को चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
7. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।