आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में लोगों को सुविधा और सहूलियत देने के लिए सरकार की तरफ से विकास योजनाओं को स्वीकृति दी गई है. इसके तहत जनपद में 32 लघु सेतु का निर्माण कराया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की सिफारिश पर लघु सेतुओं के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से प्रदेश में 781 लघु सेतुओं के निर्माण की मंजूरी दी गई है जिसके लिए 1,443 करोड रुपए का बजट भी स्वीकृत किया गया है.
लोक निर्माण विभाग द्वारा साल 2024–25 की कार्य योजना तैयार की गई और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्थानीय विधायकों सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगे गए. इसके बाद 781 लघु सेतुओं के निर्माण की कार्य योजना तैयार की गई. छोटी नदियों, नहरों और तालों पर बनने वाले इन लघु सेतुओं की लंबाई 6 से 60 मीटर के बीच होगी. इस योजना के तहत आजमगढ़ जोन में 32 लघु सेतु का निर्माण कराया जाएगा.
इन जिलों में भी होगा लघु सेतुओं का निर्माण
आजमगढ़ जिले के साथ-साथ लखनऊ जोन(82), अयोध्या जोन(66), गोरखपुर जोन(64), प्रयागराज जोन (59), आगरा जोन(25), अलीगढ़ जोन (34), बांदा जोन (24), बरेली जोन(47), बस्ती जोन (33), गोंडा जोन(57), झांसी जोन(24), कानपुर जोन(24), मेरठ जोन(47), मिर्जापुर जोन(32), मुरादाबाद जोन(36), सहारनपुर जोन(26), व वाराणसी जोन(45) में लघु सेतु का निर्माण किया जाएगा.
₹739 करोड़ की होगी बचत
गौरतलब है कि पहले लोक निर्माण विभाग के द्वारा 1,517 लघु सेतु के निर्माण के प्रस्ताव को कार्य योजना में शामिल किया गया था जिसमें 2,182 रुपए की लागत का अनुमान था. मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेने के निर्देश के बाद 739 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 736 लघु सेतु के निर्माण की स्वीकृति नहीं मिली. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से जरूरत के अनुसार प्रस्ताव की मांग की गई थी जिसके बाद कार्य योजना में सुधार किया गया. मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद 739 करोड़ रुपए की बचत भी हो सकी.
Tags: Azamgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 21:21 IST