गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के समाजसेवी शीर्षदीप शर्मा ने कोविड महामारी के कठिन समय में “जीवन रक्षति फाउंडेशन” की स्थापना की जहां मुफ्त ब्लड डोनेशन की सुविधा दी जाती है. कोविड के समय में प्लाज्मा और प्लेटलेट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए उन्होंने इस मुहिम की शुरुआत की थी जिसमें हर व्यक्ति बिना किसी शुल्क के अपने मन से रक्तदान करता है. शुरुआती दौर में केवल 15 लोग ही इस संस्था से जुड़े थे लेकिन धीरे-धीरे उनकी नेक मुहिम से प्रेरित होकर लोगों का कारवां बढ़ता गया.
इस बारे में लोकल 18 की टीम से बात करते हुए शीर्षदीप ने कहा, “अच्छे कार्य से लोग धीरे-धीरे खुद ही जुड़ने लगते हैं.” आज इस फाउंडेशन में हजारों लोग सहयोग देने के लिए तत्पर हैं. शीर्षदीप के इस सराहनीय कार्य को हरियाणा के मुख्यमंत्री और उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया है. अब तक जीवन रक्षति फाउंडेशन के जरिए 1,500 से अधिक यूनिट रक्त जरूरतमंदों को दान किया जा चुका है. गाजीपुर और आसपास के जिलों के लोग हमेशा इस संस्था में रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं और यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क होती है. उनके इस योगदान से गाजीपुर जिले में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ी है.
थैलेसीमिया से बचाव और जागरूकता
लोकल 18 की टीम को शीर्षदीप शर्मा ने बताया कि रक्तदान के अलावा शीर्षदीप थैलेसीमिया जैसी बीमारी के प्रति भी जागरूकता फैला रहे हैं. उनका मानना है कि शादी से पहले सभी जोड़ों को रक्त जांच करानी चाहिए ताकि थैलेसीमिया जैसी बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके. भविष्य में वह इस फाउंडेशन को बनारस, मऊ और पूर्वांचल के अन्य जिलों के साथ ही देश के अन्य राज्यों से भी जोड़ना चाहते हैं. इसका उद्देश्य यह है कि यदि किसी को रक्त की जरूरत हो तो फाउंडेशन की सहायता से वह तुरंत मदद पा सकें.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 15:27 IST