सनन्दन उपाध्याय/बलिया: बलिया के ऐतिहासिक और पौराणिक ददरी मेले में एक अनोखा घोड़ा पहुंचा हुआ है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस घोड़े की खासियत आपको भी हैरान देगी. जी हां यह घोड़ा आसपास के इलाके से नहीं बल्कि सीधे राजस्थान से लाया गया है. इसकी कीमत एक, दो, तीन, चार या पांच लाख नहीं, बल्कि 51 लाख रुपए है. इतना पैसा लगाने पर तो एक मर्सडीज कार खरीदी जा सकती है, लेकिन फिर भी यह घोड़ा पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र बन गया है.
घोड़ा मालिक नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि वे बलिया जनपद के धरहरा गांव के रहने वाले हैं. यह पंजाबी मिक्स मारवाड़ नस्ल का घोड़ा है. इस घोड़े को नीतीश राजस्थान से 51 लाख रुपए में खरीद कर लाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस घोड़े को शो के लिए ददरी मेले में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी इसे बेचने अभी विचार नहीं है. इस घोड़े का नाम देवा है.
पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही है घोड़े पालने की परंपरा
उन्होंने कहा कि वह कई पीढ़ियों से घोड़े पालते आ रहे हैं. यह उनके घर की परंपरा और प्रेम है. यह उनका व्यवसाय नहीं बल्कि शौक है. उन्होंने कहा कि घोड़े पालकर बहुत सुकून मिलता है. नीतीश कुमार ने आगे बताया कि इस घोड़े के खान-पान को लेकर बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होती है. लगभग ₹10,000 हर महीने खर्च आता है. नीतीश अपने घोड़े को रोजाना एक से डेढ़ किलो चना खिलाते हैं.
क्या बोले गाजीपुर से आए घोड़ा प्रेमी…
खरीदारी करने आए श्रीराम पांडेय ने कहा कि वो बलिया के ददरी मेले में घोड़े की खरीदारी करने जनपद गाजीपुर के रेवतीपुर गांव से आए हैं. उन्होंने कहा कि वह ददरी मेले में पिछले 12 साल से लगातार आ रहे हैं. उन्होंने इस घोड़े को लेकर कहा कि वह घोड़ा लेने ही आए थे, क्योंकि उनको घोड़े से बहुत लगाव है. उन्होंने इस घोड़े को बहुत उन्नत नस्ल का बताया. उन्होंने कहा कि पूरे मेले में यह घोड़ा अभी फिलहाल सबसे अच्छा है. इसे खरीदने के लिए वो अभी प्रयास कर रहे हैं. वैसे यह 51 लाख रुपए में खरीदकर लाया गया है. उन्होंने कहा कि वह दो दिन बाद भी आएंगे अगर नीतीश बेचने को सही कीमत पर तैयार होते हैं, तो मोलभाव करके खरीदने का प्रयास करेंगे.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 10:18 IST