बरेली: सर्दी के सीजन में बरेली में गर्म कपड़े खरीदने के लिए आपको तिब्बत जाने की जरूरत नहीं है. ठंड का मौसम आ गया है तो क्या आप भी इस बार ठंड में तिब्बत की बनी जैकेट या कार्डिगन लेना चाहते हैं. अगर हां तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं नाथनगरी बरेली में ही लगने वाली एक तिब्बती मार्केट के बारे में जहां आपको तिब्बत की बनी स्पेशल जैकेट और लेडीज के लिए अलग-अलग वैरायटी के कार्डिगन्स और शॉल मिल जाएंगे.
तो अगर आप ठंड के लिए जैकेट आदि सामान लेना चाहते हैं तो बरेली के बिशपमंडल स्कूल नुमाइश ग्राउंड में पहुंच जाएं. यहीं लगती है तिब्बत मार्केट. यहां आपको तरह-तरह के कपड़े, जैकेट, ब्लेजर और लेडीज जैकेट, लेडीज कार्डिंगन, शॉल आदि सामान आपको बहुत अच्छी क्वालिटी में मिल जाएंगे.
900 से लेकर ₹16,000 तक के कार्डिंगन हैं उपलब्ध
दुकान के मालिक गैलिक ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि उनके यहां पर मात्र ₹900 से लेकर 16,000 रुपए तक के रेंज में कार्डिगन्स और जैकेट उपलब्ध हैं. वह बताते हैं कि यह जैकेट काफी आरामदायक है. आप उनके यहां अपने बजट के हिसाब से किसी भी प्राइस की जैकेट और कार्डिगन खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि यहां पर तिब्बती कपड़े मिलने से लोगों को काफी आराम मिल जाता है. तिब्बत का क्षेत्र काफी ठंडा रहता है तो वहां की माइनस डिग्री वाली जैकेट और कार्डिगन बरेली के तिब्बती मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं.
पिछले 40 साल से चल रही दुकान
के मालिक गैलिक बताते हैं कि वह नाथ नगरी बरेली में पिछले 40 वर्षों से अपनी यह दुकान चलाते आ रहे हैं. बरेली के लोगों को उनके यहां पर मिलने वाले कपड़े काफी पसंद आते हैं. इस वजह से वह लोग अक्सर यहां आकर कपड़े लेते रहते हैं. पहले उनकी यह दुकान नगर निगम में लगती थी लेकिन अब उनकी यह दुकान बिशप मंडल नुमाइश ग्राउंड सिविल लाइंस में लगती है.
ग्राहकों का क्या कहना
ग्राहकों ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि वह लोग उनके यहां पर काफी समय से जैकेट और कार्डिगन्स लेते आ रहे हैं. उन्हें उनके यहां मिलने वाली जैकेट और कार्डिगन की क्वालिटी काफी पसंद आती है. हर सीजन में अलग-अलग प्रकार की वैरायटी मिलती है और यह कपड़े पहनने में भी काफी आरामदायक होते हैं. खास बात यह है कि इन कपड़ों की कम बजट के अंदर काफी अच्छी क्वालिटी मिलती है. यही चीज लोगों को काफी पसंद आती है.
आपको बताते चलें कि बरेली के तिब्बती मार्केट में सर्दी के मौसम में पिछले 40 वर्षों से लगातार तिब्बत से लोग आकर यहां पर अपनी शॉप लगाते हैं और माइनस 50 में पहनने वाले लेडीज कार्डिंगन और लेडीज जैकेट के साथ-साथ जेंट्स जैकेट और गर्म कपड़े बरेली के लोगों के लिए उपलब्ध कराते हैं. यह मार्केट बरेली में ठंड के लिए लगती है उसके बाद सभी तिब्बती लोग वापस चले जाते हैं और अगले साल फिर बरेली आने की तैयारी में लग जाते हैं.
Tags: Bareilly news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 22:13 IST