आजमगढ़: लोगों को अपने घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया आयुष्मान आरोग्य मंदिर अब लोगों के इलाज के लिए बेहद सुविधाजनक और कारगर साबित होने जा रहा है. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पहले छोटे-मोटे इलाजों फर्स्ट एड आदि की व्यवस्था उपलब्ध थी लेकिन अब इस नए हेल्थ सेंटर में कैंसर जैसी भयंकर बीमारी की जांच की सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आरोग्य मंदिर में यह व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी ताकि मरीजों को इधर-उधर भटकना न पड़े.
आशा कार्यकर्ताओं की ली जाएगी मदद
जिले में बने 490 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में छोटे रोगों के इलाज के साथ-साथ जिला वासियों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जांच की सुविधा मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर जहां कवायद में जुट गया है तो वहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर) के द्वारा शासन के निर्देश पर सभी को आनलाइन प्रशिक्षण का कार्य भी किया जा रहा है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता की मदद से ऐसे मरीजें को आरोग्य आयुष्मान मंदिर तक पहुंचाया जाएगा.
490 आरोग्य मंदिर में मिलेगी सुविधा
जिले वासियों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए शासन के निर्देश पर जनपद में 490 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण कराया गया जिससे घर के पास लोगों को मुकम्मल इलाज की सुविधा मिल सके. जहां हीमोग्लोबीन, टीएलसी, डीएलसी, ब्लड ग्रुप, पेशाब की जांच, ग्लूकोज की जांच, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, हेपेटाइटिस और बलगम के साथ-साथ अब शासन के निर्देश पर माउथ कैंसर की जांच हो सकेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 490 सीएचओ को प्रशिक्षण देने की तैयारी में जुट गया है.
सीएमओ नोडल अधिकारी उमाशंकर पांडे ने बताया की शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रो में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में माउथ कैंसर की स्क्रीनिंग जांच की जाएगी. इसके लिए सीएचओ को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मरीजों में लक्षण मिलने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया जाएगा जिससे उन्हें बेहतर उपचार के लिए परामर्श दिया जाएगा.
Tags: Azamgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 21:46 IST