नई दिल्ली. सुपरस्टार पंकज आडवाणी ने लगातार सातवीं बार आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीत ली है. उन्होंने दोहा में आयोजित चैंपियनशिप के फाइनल में इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल को 4-2 से हराया. इस जीत के साथ ही उन्होंने अपने विश्व खिताब की संख्या 28 पहुंचा दी है. पंकज आडवाणी की इस जीत पर पूरा देश जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंकज आडवाणी को बधाई दी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी को ऐतिहासिक 28वां विश्व खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि भावी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘शानदार उपलब्धि. आपको बधाई. आपकी प्रतिबद्धता, लगन और समर्पण बेहतरीन है. आपने समय-समय पर दिखाया है कि उत्कृष्टता क्या होती है. आपकी सफलता से भावी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी.’
39 साल के पंकज आडवाणी आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2016 से लगातार जीत रहे हैं. पंकज आडवाणी को उनकी इस उपलब्धि के लिए अर्जुन अवॉर्ड, मेजर ध्यान चंद खेल रत्न, पद्म श्री और पद्म भूषण सम्मान से नवाजा जा चुका है.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 18:00 IST