अयोध्या: पूरे देश में देव उठानी एकादशी का पर्व आज बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु अपनी चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं, और इसी के साथ शुभ कार्यों का शुभारंभ होता है. राम नगरी अयोध्या में इस पावन अवसर पर श्रद्धालु पंचकोश परिक्रमा और सरयू स्नान के लिए उमड़ पड़े हैं. यहां की मठ-मंदिरों में दर्शन और पूजन करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. अनुमान है कि लगभग 30 लाख से अधिक श्रद्धालु इस परिक्रमा में भाग ले चुके हैं.
पंचकोश परिक्रमा और सरयू स्नान
देव उठानी एकादशी के अवसर पर शुरू हुई पंचकोश परिक्रमा कल दोपहर 1:56 बजे से आरंभ हुई थी और आज दोपहर 11:48 बजे तक चलेगी. इस दौरान अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. घाट पुरोहित ओमप्रकाश पांडे ने बताया कि श्रद्धालु भारी संख्या में सरयू में स्नान कर एकादशी का महत्व और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए दान-पुण्य कर रहे हैं. माना जाता है कि आज से सभी शुभ कार्यों का प्रारंभ हो सकता है.
श्रद्धालुओं की भावनाएं
संत कबीर नगर से आए श्रद्धालु सुधीर द्विवेदी ने बताया कि आज के दिन स्नान और पूजा का विशेष महत्व है. हम लोगों ने सरयू में स्नान किया और व्यवस्था बहुत ही अच्छी है. उन्होंने यह भी कहा कि साल में 24 एकादशी व्रत होते हैं, लेकिन देव उठानी एकादशी की महिमा सबसे अलग है. बिहार से आई एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि आज हम सरयू में आस्था की डुबकी लगाने के बाद भगवान का दर्शन कर रहे हैं. यह अनुभव अत्यंत सुखद है.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 11:51 IST