अभिषेक जायसवाल /वाराणसी: उत्तर प्रदेश में ठंड के असली दौर के लिए लोगों को अभी कुछ और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह से राज्य में ठंड का असर अधिक बढ़ेगा. इस दौरान यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में कोहरा बढ़ने के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट की संभावना है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 12 नवंबर को उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा कुछ क्षेत्रों में देखा जा सकता है, जबकि 13, 14 और 15 नवंबर तक मौसम में इसी प्रकार का मिजाज बने रहने की संभावना है. इसके बाद ठंड में थोड़ी वृद्धि हो सकती है.
चुर्क में रिकॉर्ड हुआ सबसे कम तापमान
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश में सबसे कम तापमान चुर्क में रिकॉर्ड किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा, मेरठ और नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस जबकि वाराणसी में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
झांसी रहा सबसे गर्म
वहीं झांसी में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक था. इसके बाद प्रयागराज में 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. यह संकेत देता है कि राज्य के कुछ हिस्सों में अभी भी ठंड का असर कम है.
नवंबर के अंत से शुरू होगी भीषण ठंड
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. उनके मुताबिक, नवंबर के अंत से तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं.
Tags: Local18, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 06:55 IST