चित्रकूट: प्रभु श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट अपनी दिव्यता और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. मान्यता है कि प्रभु श्री राम ने वनवास के दौरान 11 साल 6 महीने इसी पवित्र भूमि पर बिताए थे. अब, देव दीपावली के पावन अवसर पर चित्रकूट के रामघाट पर एक भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में नगर पालिका कर्वी की ओर से न केवल हजारों दीप जलाए जाएंगे, बल्कि आतिशबाजी भी की जाएगी जो श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगी.
नगर पालिका करेगा दीप प्रज्वलित
नगर पालिका कर्वी अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने बताया कि देव दीपावली के अवसर पर रामघाट के तट पर साफ-सफाई करवाई जाएगी. इसके साथ ही 21,000 दीपों को प्रज्वलित किया जाएगा. इस दीपोत्सव के लिए रामघाट को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. रात में दीपों की रोशनी मंदाकिनी नदी के पानी पर एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगी जो श्रद्धालुओं के दिलों में प्रभु श्री राम के प्रति भक्ति की भावना को और गहरा कर देगा. दीपों की जगमगाहट के बाद रंग-बिरंगी आतिशबाजी होगी जो इस आयोजन को और भव्य बनाएगी.
रामघाट के तट में होगा दीपदान
कल के इस विशेष अवसर पर लाखों श्रद्धालु रामघाट के तट पर पहुंचकर दीपदान करेंगे. इसके साथ ही नगर पालिका और श्रद्धालुओं के समर्पण से लगभग एक लाख दीप मंदाकिनी नदी के किनारे जलाए जाएंगे. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नगर पालिका ने आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि भक्तजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. नगर पालिका कर्वी के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 22:34 IST