हरदोई. यूपी में होने वाले उपचुनाव के बीच सियासी दलों को अचानक आजम खान के परिवार की याद आने लगी है. क्या यूपी की पॉलिटिक्स पर नया रंग चढ़ने वाला है? वोट बैंक के चलते आजम खान के परिवार से मिलकर सियासी दल मुस्लिम वोटरों तक अपना संदेश भेजना चाहते हैं. मुरादाबाद मंडल के कुन्दरकी विधानसभा से जनसभा करने के बाद अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे तो वे आजम खान के परिवार से मिलने उनके घर पहुंच गए. उनके साथ मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा और रामपुर सांसद मुहुबल्ला नदवी भी थे. इधर, नगीना से लोकसभा सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने तो जेल में पहुंचकर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की है.
उपचुनाव के बीच अचानक आजम खान परिवार से हमदर्दी जताने पहुंचे अखिलेश यादव ने मुलाकात के बाद कहा कि आदरणीय आजम खान साहब के साथ अन्याय हुआ है जो उन पर झूठे मुकदमे लगे हैं. हमें उम्मीद है कि न्यायालय उनका न्याय करेगा. हमारी सरकार आने पर जो झूठे मुकदमे लगे हैं उनको खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रामपुर की जनता का सबसे पहले धन्यवाद देना चाहता हूं. रामपुर और आसपास की जनता ने पीडीए की रणनीति और इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत दिलाई है.
ये भी पढ़ें : प्यार में पगलाए 2 शादीशुदा प्रेमी, एक-दूसरे को पाने के लिए सारी हदें की पार, फिर
ये भी पढ़ें: खुशी-खुशी गए थे मंदिर, पति अकेला लौटा, पत्नी को लेकर आई ऐसी खबर, कांप गए लोग
आजम से मेरे सियासी नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ते, चंद्रशेखर ने किया दावा
इधर, आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने जेल में बंद अब्दुल्ला आजम से एक घंटे तक मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हमारे बीच सियासी नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ते हैं. दरअसल, नगीना से लोकसभा सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने जिला कारागार पहुंच कर सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की है जिससे राजनीति तेज हो गई है. लोगों का कहना है कि ये दोनों मिलकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं और इस बार के उपचुनाव में इन पर सबकी नजरें लगीं होंगी.
Tags: Akhilesh yadav, Chandrashekhar Azad, Chandrashekhar Azad Ravan, Hardoi crime news, Hardoi News, Hardoi News Today, Samajwadi party, UP Politics Big Update
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 19:15 IST