Bird Flu in Canada: कनाडा में एक टीनएज बच्चे को बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इस खबर से कनाडा के स्वास्थ्य अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं. उन्हें डर है कि कहीं यह बीमारी दूसरे लोगों में भी फैल न जाए और इससे यह महामारी का रूप न ले लें. रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में H5 एवियन फ्लू के मामले आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसके लिए विस्तृत पड़ताल शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा है कि इस बच्चे में बर्ड फ्लू का वायरस किसी पक्षी या जानवर से आया होगा. बर्ड फ्लू से संक्रमित बच्चे का इलाज चल रहा है. वहीं इस बच्चे के संपर्क में जो-जो लोग आए थे, सबकी जांच की जा रही है. ब्रिटिश कोलंबिया के हेल्थ अधिकारी बोनी हेनरी ने कहा कि कनाडा में यह बेहद दुर्लभ घटना है. पहली बार ऐसा है कि किसी इंसान में बर्ड फ्लू की बीमारी हुई है. हम इसकी पूरी तरह से पड़ताल कर रहे हैं.
क्या होता है बर्ड फ्लू
बर्ड फ्लू या एवियन इंफ्लूएंजा या एवियन फ्लू एच 5 वायरस के संक्रमण से पक्षियों और जानवरों में होता है लेकिन एच5 वायरस के कुछ स्ट्रैन इंसानों को भी संक्रमि कर सकता है. करीब चार स्ट्रैन इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है. इनमें H5N1,H5N9, H5N6 और H5N8 प्रमुख है. 2021 में रूस में कुछ लोगों में H5N8 के मामले सामने आए थे.
इंसानों में बर्ड फ्लू कैसे फैलता है
आमतौर पर बर्ड फ्लू पक्षियों में होता है लेकिन अगर संक्रमित पक्षियों या जानवरों के निकट संपर्क में आया जाए तो इससे इसानों में भी बर्ड फ्लू हो सकता है. अगर किसी संक्रमित बर्ड को छुया जाए या उसके साथ रहा जाए या संक्रमित बर्ड को हाथों से मारा जाए या खाने के लिए बनाया जाए तो उस व्यक्ति को बर्ड फ्लू का संक्रमण हो सकता है.
इंसानों में बर्ड फ्लू के लक्षण
अगर किसी इंसान में बर्ड फ्लू होता है तो बहुत ज्यादा बुखार लगेगा और इसके साथ ही तुरंत में बहुत ज्यादा सर्दी तो बहुत ज्यादा गर्मी लगने लगेगी. मांसपेशियों में ऐंठन होने लगेगा. सिर दर्द करने लगेगा. कफ होगा और सांस लेने में भी दिक्कत होगी. इसके अलावा डायरिया, पेट में दर्द, छाती में दर्द, नाक और मसूड़ो से खून, आंखों में कंजक्टिवाइटिस भी इसके लक्षण है.
इंसान बर्ड फ्लू से कैसे बचें
बर्ड फ्लू से बचने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि जब भी किसी बर्ड को एवियन इंफ्लूएंजा हो उसके संपर्क में न आए. जहां ये बर्ड हैं वहां भी न जाएं. अगर किसी इलाके में भी बर्ड फ्लू बर्ड में है तो हमेशा वहां जाने से बचें. हाथों को अच्छी तरह साफ करें. जब बर्ड फ्लू किसी इलाके में हो जाए तो हाथों को गर्म पानी और साबुन से धोएं, खासकर तब जब आप कुछ खा रहे हों. ऐसे बर्ड का सेवन भी न करें. अलग बर्तन में इसे पकाएं. पॉल्ट्री के मीट को ज्यादा पकाएं.
इंसानों में बर्ड फ्लू का पहला मामला
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक 2003 में इंसानों में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया था. तब से लेकर 2023 तक 248 मामले आ चुके हैं. 2024 में भी 90 केस कंफर्म हो चुके हैं. अब तक यह पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र, एशिया में इसके मामले आ चुके हैं.
Tags: Health, Health News, Health tips, Trending news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 12:25 IST