Bed Direction Vastu Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. इसलिए घर में चीजों को रखने के नियम बताए गए हैं. जिस तरह घर में नियमानुसार रखी चीजें किस्मत चमका सकती हैं. ठीक उसी तरह गलत दिशा में रखी चीजें जीवन में भूचाल ला सकती हैं. रूम में पड़ा बेड भी ऐसी ही चीजों में से एक है. जी हां, गलत दिशा में पड़ा बेड भी बड़ी समस्याओं की वजह बन सकता है. इसके अलावा, तरक्की रुक सकती है और पति-पत्नी के बीच अनबन रह सकती है. इस स्थिति से बचने के लिए बिस्तर का सही दिशा में होना जरूरी है. अब सवाल है कि आखिर घर में बेड को किस दिशा में रखें? सोते समय किस दिशा में हो सिर? बच्चों को सोने के लिए कौन सी दिशा बेस्ट? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री.
घर में बेड रखने की सही दिशा
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, शयनकक्ष या बेडरूम में पलंग को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इसलिए बेड की व्यवस्था इस प्रकार करें कि आपका सिरहाना दक्षिण दिशा में हो. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. वहीं, ध्यान रखें कि, दक्षिण दिशा की ओर पैर करके न सोएं. वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है. यदि आप दक्षिण दिशा में पैर करके सोते हैं तो आपको पितृ दोष लग सकता है.
इस दिशा में रखना चाहिए सिर
यदि सही दिशा में सिर करके ना सोया जाए तो इससे आपके स्वास्थ्य पर गहरा असर दिखाई देता है. इसलिए मास्टर बेडरूम में सोते समय अपना सिर हमेशा या तो दक्षिण दिशा में रखें या फिर पश्चिम दिशा में होना चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि आपका सिर उत्तर दिशा की तरफ न हो. इससे आपकी नींद की गुणवत्ता में कमी आती है. साथ ही आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं.
बेड रखने की जगह का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार इस बात का ध्यान रखें कि बेड कभी भी दीवार से सटा हुआ ना हो. विशेष कर उन कमरों में जो क्षेत्रफल की दृष्टि से छोटे हों वहां बेड कभी भी कोने में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से बेडरूम में सकारात्मक ऊर्जा का संचार खत्म होने लगता है. अपने बेड को हमेशा कमरे के बीचों बीच रखना चाहिए, ताकि घूमने और साफ सफाई करने में आसानी रहे.
इस दिशा में हो बच्चों का बेड
वास्तु शास्त्र के अनुसार बच्चों का सिर हमेशा पूर्व दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से उनकी एकाग्रता में बढ़ोत्तरी होती है. बच्चों के लिए दक्षिण या दक्षिण-पूर्व दिशा भी सही होती है. इस दिशा में सिर करके सोने से आध्यात्मिक झुकाव पनपता है.
ये भी पढ़ें: पति-पत्नी के बीच होती रहती है तकरार? ये 5 ज्योतिष उपाय दूर कर देंगे सभी गिले-शिकवे, रिश्ते में घुल जाएगी मिठास!
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 08:26 IST