नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 78 में स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक युवक ने पूरे इलाके में उस समय सनसनी फैला दी जब वह अचानक एक हाइटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ गया. पोल पर चढ़कर वहां उसने डांस करना शुरू कर दिया. इस घटना के चलते आसपास के लोग हैरान हो गए और हजारों लोग मौके पर जमा हो गए. सोशल मीडिया पर युवक का डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो देख लोगों ने हैरानी के साथ घटना का मजाक भी उड़ाया. हालांकि, पुलिस और दमकल के अधिकारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.
नाचने का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि यह मामला मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा बल्कि पुलिस और प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया. जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, थाना 113 से पुलिस टीम और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. युवक पोल पर चढ़कर नाचने के स्टेप करने लगा. इस वजह से पुलिस के लिए रेस्क्यू करना और अधिक कठिन हो गया था. पुलिसकर्मी स्थिति को समझते हुए संयम के साथ युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास में जुट गए.
रेस्क्यू करने में छूटे पसीने
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम ने युवक को हाइटेंशन पोल से नीचे उतारने में सफलता पाई. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए और दमकलकर्मियों ने भी पूरे समर्पण से कार्य किया. युवक को उतारने के बाद पुलिस ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक को लोग मिस्त्री नाम से जानते हैं. घटना के पीछे युवक की मानसिक स्थिति को भी एक कारण माना जा रहा है लेकिन पुलिस ने फिलहाल उसकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया है. पुलिस द्वारा जल्द ही युवक से पूछताछ की जाएगी कि आखिरकार उसने किस कारण से इतनी खतरनाक हरकत की और हाइटेंशन पोल पर चढ़ा.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 19:11 IST