ढाका: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही हिंदुओं को जान का खतरा सता रहा है। ताजा मामला इस्कॉन से जुड़ा है जिसमें लोगों को इस्कॉन जाप न करने की चेतावनी दी गई है। बता दें कि पहले भी बांग्लादेश की आर्मी के द्वारा हिंदुओं के साथ मारपीट करने के वीडियो सामने आ चुके हैं। ताजा वीडियो में मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ हिंदू मंदिरों को जला देने या तोड़ देने के नारे लगाते हुए दिख रही है। आइए, आपको बताते हैं इन ताजा घटनाक्रमों के पीछे की पूरी कहानी।
इस्कॉन भक्तों को मार डालने के नारे लग रहे
सामने आए 8 सेकेंड के एक वीडियो में कुछ मुस्लिम कट्टरपंथी इस्कॉन के एक-एक भक्त को पकड़ने और उनको मार डालने के नारे लगा रहे हैं। इस्लामी कट्टरपंथी खुलेआम इस्कॉन भक्तों को सताने और फिर उन्हें मारने की धमकी दे रहे हैं। 30 सेकेंड के एक दूसरे वीडियो में हिंदुओं को जला देने की धमकी दी जा रही है और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की सरकार आंख मूंदे बैठी है। बता दें कि कुछ दिन पहले बांग्लादेश की आर्मी ने आधी रात को चटगांव या चट्टोग्राम की हजीरा कॉलोनी में घुसकर हिंदुओं की पिटाई की थी और उनके ऊपर लाठियां बरसाईं थीं।
बांग्लादेशी आर्मी ने CCTV तक तोड़ डाले थे
हजीरा कॉलोनी में बांग्लादेशी आर्मी ने हिंदुओं को इतना पीटा था कि वे बदहवास होकर इधर-उधर छुपने लगे थे। आर्मी के जवानों ने सारे सबूत मिटाने के लिए घरों में लगे CCTV तक तोड़ डाले। चट्टोग्राम में ये सारा विवाद फेसबुक पर दिए एक बयान को लेकर हुआ था। हिंदुओं ने इस्कॉन के खिलाफ एक शख्स के आपत्तिजनक बयान के विरोध में प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। रात को 10 बजे डिप्टी कमिश्नर पुलिस के साथ-साथ सेना के जवानों को लेकर हजीरा गली पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटवाया।
भारत ने हिंदुओं पर हो रहे जुल्म पर जताई चिंता
भारत में इस्कॉन के सदस्यों ने बताया कि चटगांव में हिंदुओं पर सेना के हमले में 2 लोग मारे गए हैं और कई बुरी तरह से घायल हैं। हिंदुओं ने ISKCON के खिलाफ एक मुस्लिम दुकानदार के आपत्तिजनक बयान पर प्रदर्शन किया था लेकिन दोषी पर कार्रवाई करने की बजाय पूरी योजना के तहत हिंदू समुदाय पर ही हमला किया गया। वीडियो सामने आने के बाद भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे ज़ुल्म को लेकर गहरी चिंता जताई है और वहां की युनूस सरकार से कहा है कि वह हिंदू समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
मोहम्मद युनूस सरकार पर बढ़ता जा रहा दबाव
नोबेल पुरस्कार विजेता डॉक्टर मुहम्मद यूनुस की अगुवाई में चल रही अंतरिम सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है। हालांकि अमेरिका में ट्रंप की जीत के बाद इस सरकार पर दबाव बढ़ा है क्योंकि हिंदुओं पर हो रहे जुल्म पर ट्रंप ने बांग्लादेश को कड़ी फटकार लगाई थी। भारत भी बांग्लादेश पर लगातार दबाव बना रहा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि सरकार पर युनूस का भी पूरा कंट्रोल नहीं है और कट्टरपंथियों ने इसे हाईजैक कर लिया है। बांग्लादेश में हिंदू वेशभूषा के साथ घूमना खतरे से खाली नहीं है और लगातार हमलों ने पूरे समुदाय में चिंता पैदा कर दी है।