रंगेश सिंह. सोनभद्र. सोनभद्र जिले की कोन पुलिस ने नकली नोट छापने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. उनके कब्जे से नकली नोट छापने वाला प्रिंटर, लैपटॉप, 500 रुपये के 10 हजार नकली नोट बरामद किए. आरोपी अब तक 30 हजार रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुके हैं. मामले का खुलासा एएसपी कालू सिंह ने किया. 7 नवंबर की रात करीब 11 बजे थाना कोन पुलिस छठ पूजा में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में ग्राम रामगढ़ स्थित इंडियन बैंक के पास मौजूद थी. तभी मुखबिर ने सूचना दी गया कि एक जाली नोट के धंधा करने वाले गिरोह के कुछ कार सवार लोग रामगढ़ बाजार से जा रहे हैं और वो अपने साथ नकली नोट भी लिए हुए हैं.
सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर बिना नंबर की अल्टो कार को एक दुकान से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दुकान से सामान ले रहे थे और नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे थे. तलाशी में उनके कब्जे से 500-500 के 10 हजार नकली नोट बरामद हुए. सभी नोटों पर पर एक ही सीरियल नम्बर लिखा हुआ पाया गया. पुलिस ने कार की डिग्गी से नोट छापने वाला प्रिंटर, लैपटॉप, 27 स्टाम्प बरामद किए. आरोपियों के नाम प्रमोद मिश्रा और सतीश राय हैं.
आरोपियों ने बताया कि वह अब तक 30 हजार के नकली नोट बाजार में चला चुके हैं. आरोपी नकली नोटों की गड्डियां जेब में डालकर चलते थे और दुकान से सामान नकद ही खरीदते थे.
मामले में एएसपी कालू सिंह ने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वो मिनरल वॉटर का एड छापने का प्रैक्टिस करते रहते थे. इसी बीच यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने का विचार आया. अपने लैपटॉप और प्रिन्टर की मदद से 500-500 रुपये का असली नोटों को स्कैन करके स्टाम्प पेपर पर नकली नोट 500-500 रुपये के छापे. उन्हें बाजार में चलाने लगे. अब तक कुल 30 हजार रुपये के नोट मार्केट में चला चुके हैं.
गैर मर्द को ‘बाबू-सोना’ बुलाती थी पत्नी, सुनकर खुश हो जाता था पति, खुला ऐसा राज, सन्न रह गई पुलिस
एएसपी कालू सिंह ने बताया, ’10 रुपये का स्टाम्प लेकर 500 रुपये के नोट को प्रिंटर से स्कैन करके दोनों तरफ से प्रिंट करते थे. स्टाम्प पेपर की क्वालिटी प्रिटिंग प्रेस के नोट जैसी होती है, इसलिए इसका इस्तेमाल करते थे. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी रात में नकली नोट बाजार में चलाते थे.’
Tags: Shocking news, Sonbhadra News, UP news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 18:49 IST