लखनऊ. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप (National Register of Citizens) के खिलाफ देश के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं, नागरिकता कानून के विरोध में शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई शहरों में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल (Violence) किया. इसके मद्देनजर अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि जूनियर हाई स्कूल के अध्यापकों की नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा होने वाली थी.
परीक्षा नियामक सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 दिसंबर से ही डाउनलोड किए जा रहे थे लेकिन प्रदेश में कानून-व्यवस्था को देखते हुए कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं जिससे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि परीक्षा की अगली तिथि की जानकारी जल्दी ही दी जाएगी.
22 दिसंबर को होने वाली लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित
एलएलबी, एलएलएम सहित लखनऊ विश्वविद्यालय की सभी पीजी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. परीक्षा नियंत्रक अंजनी मिश्रा ने बताया कि अगली तिथि की सूचना जल्द ही विश्वविद्यालय जारी करेगा.
FIRST PUBLISHED : December 20, 2019, 21:07 IST