ॉमेरठ: उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध महोत्सवों में लखनऊ महोत्सव, ताज महोत्सव और सैफई महोत्सव का जिक्र अक्सर होता है, जहां विभिन्न प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनके कौशल को प्रोत्साहित किया जाता है. अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने जा रहा है, ये है मेरठ का. इसी श्रृंखला में, मेरठ प्रशासन द्वारा पहली बार मेरठ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान के तहत मेरठ के उद्योगों, स्थानीय प्रतिभाओं और कला को बढ़ावा देना है, जिससे उन्हें एक नई पहचान और अवसर मिले.
उद्योगों को मिलेगी नई दिशा
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि यह महोत्सव 15 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जाएगा. इसके माध्यम से मेरठ की कला, संस्कृति और व्यापार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की योजना है. यह महोत्सव न केवल कला प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक खास आकर्षण होगा बल्कि निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए भी एक अवसर प्रस्तुत करेगा, जिसका वे लाभ उठा सकते हैं.
आम जन से सुझाव आमंत्रित
जिलाधिकारी ने बताया कि इस महोत्सव को और भव्य बनाने में आम जन की भागीदारी को महत्वपूर्ण माना गया है. महोत्सव की वेबसाइट https://www.MeerutMahotsav.com पर एक फॉर्म उपलब्ध है, जिसके जरिए नागरिक अपने सुझाव दे सकते हैं. प्रशासन इन सुझावों पर विचार कर महोत्सव को बेहतर बनाने के प्रयास में उन्हें सम्मिलित करेगा. अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो इस वेबसाइट पर जाकर दे सकते हैं.
मेरठ महोत्सव की विशेषता
मेरठ में सबसे बड़ा मेला नौचंदी मेला होता है, लेकिन उसके बाद इतने बड़े स्तर का आयोजन नहीं होता था. मेरठ महोत्सव के आयोजन से अब स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को एक नया आकर्षण और मनोरंजन का अवसर मिलेगा. इस पहल से स्थानीय उद्योग और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, साथ ही मेरठ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच मिलेगा.
Tags: Local18, Meerut news, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 13:16 IST