आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा से गजब मामला सामने आया है. यहां एक युवक टेस्ट ड्राइव कहकर महंगी बाइक लेकर फरार हो गया. लेकिन शोरूम पर पापा को छोड़ गया. काफी देर तक जब वह नहीं लौटा, तो दुकानदार ने कहा कि अपने बेटे को बुलाओ. इस बुजुर्ग ने ऐसा जवाब दिया कि दुकानदार चकरा गया. उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. एक्शन में आई पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही युवक को ढूंढ़ निकाला.
आगरा के नालबंद चौराहे पर कमल मोटर्स के नाम से पुरानी बाइक खरीदने और बेचने का शोरूम है. शोरूम मालिक पप्पू ने बीते 3 नवंबर को थाना लोहामंडी पुलिस को सूचना दी थी कि उनके शोरूम पर एक साहिल नाम का लड़का आया. उसने सेकंड हैंड रेसिंग बाइक खरीदने की बात कही, एक लाख रूपये में सौदा तय हुआ था, फिर वह अपने पिता को साथ लेकर आने की बोलकर चला गया. उसके बाद शातिर साहिल थोड़ी समय के बाद फिर आया, इस बार उसके साथ में उसके बुजुर्ग व्यक्ति और थे, जिसे उसने अपना पिता बताया था.
यह भी पढ़ेंः जिंदा रही तो कोर्ट जाऊंगी… साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- कांग्रेस का टॉर्चर, शेयर की हैरान करने वाली तस्वीर
साहिल ने बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही थी. जिसके बाद संचालक ने टेस्ट ड्राइव के लिए बाइक साहिल को दे दी. साहिल बाइक की टेस्ट ड्राइव लेने के लिए चला गया, और संचालक ने उसके पिता को अपने साथ ही बैठाए रखा. काफी समय तक साहिल बाइक की टेस्ट ड्राइव लेकर वापस नहीं आया तो, संचालक ने उसके साथ आए दूसरे व्यक्ति से उसको बुलाने के लिए कहा, तो उसने जो कहा वह सुन शोरूम संचालक के पसीने निकल गए. उसने शोरूम संचालक पप्पू को बताया कि वह साहिल का कोई पिता नहीं है. वह तो थोड़ी दूरी पर ही चाय की दुकान लगाते हैं.
साहिल उसकी दुकान पर चाय पीने के लिए आता था. उसने कहा था कि एक जरूरी काम से उसके साथ चलूं, तो वह उसके साथ आए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. फिर मुखबिर से सूचना मिली कि टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक लेकर फरार हुआ शातिर साहिल GIC ग्राउंड के पास से जाने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की, और शातिर साहिल को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बाइक भी बरामद की है. पुलिस पूछताछ में साहिल ने बताया कि वह बाइक चलाने का शौकीन है. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है इसलिए उसने यह प्लान बनाया.
Tags: Ajab Gajab news, Bike news, UP news
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 14:03 IST