महराजगंज: महाराजगंज जिले के सिरौली गांव के निवासी मनोज पांडे ने अपनी गायकी के माध्यम से न केवल अपने गांव, बल्कि पूरे जिले में एक विशेष पहचान बनाई है. उनकी आवाज और गायकी का जादू लोगों को इतना भाता है कि इन्हें सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. मनोज का सफर एक साधारण परिवार से शुरू हुआ लेकिन आज वे एक उभरते हुए कलाकार बन चुके हैं. मनोज पांडे का जन्म एक संगीत प्रेमी परिवार में हुआ. उनकी माता जी गायिका और पिता जी भजन गायक हैं.
इस संगीत परिवेश ने मनोज को बचपन से ही संगीत की ओर आकर्षित किया. घर में संगीत की महक और माता-पिता की प्रेरणा ने उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका दिया. मनोज पांडे ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया, ‘मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे अपने सपनों के पीछे भागने के लिए प्रेरित किया. उनके समर्थन के बिना, मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता.’
लोकगीत और आधुनिक गीतों का समावेश
मनोज ने अपनी गायकी की शुरुआत स्थानीय कार्यक्रमों से की. धीरे-धीरे, उनकी प्रतिभा ने उन्हें महराजगंज जिले से बाहर भी पहचान दिलाई. वह सांस्कृतिक आयोजनों में प्रदर्शन करते हैं, जहां उनकी गायकी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. उनकी आवाज़ में एक खास जादू है, जो श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देता है. उनके प्रदर्शन में लोकगीत से लेकर आधुनिक गीतों तक का समावेश होता है, जिससे हर उम्र के लोग उनसे जुड़ पाते हैं. मनोज पांडे ने बताया, ‘मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मेरे गाने लोगों के दिलों को छू सकें. मेरा उद्देश्य केवल मनोरंजन करना नहीं है, बल्कि लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ना भी है.’
कला की गहराई और प्रभाव को दर्शाता मनोज का संगीत
मनोज पांडे की बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें अन्य शहरों और राज्यों में भी प्रदर्शन करने का अवसर दिया है. उन्हें विभिन्न आयोजनों में आमंत्रित किया जाता है, जहां वे अपनी गायकी से दर्शकों का दिल जीतते हैं. उनके कार्यक्रमों में हमेशा भीड़ होती है, जो उनकी कला की गहराई और प्रभाव को दर्शाता है. उनका सफर यह दर्शाता है कि परिवार का समर्थन और कड़ी मेहनत किसी भी व्यक्ति को सफलता की ओर ले जा सकती है. महराजगंज जिले के इस युवा कलाकार ने न केवल अपने गांव का नाम रोशन किया है, बल्कि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि संगीत की शक्ति हर दिल को छू सकती है.
Tags: Local18, Maharajganj News, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 12:02 IST