लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर जिले में प्याज की खेती करने के लिए 100 हेक्टेयर भूमि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऐसे में किसान प्याज की खेती कर लाखों रुपए कमा सकते हैं. वैसे प्याज की मांग हमेशा बनी रहती है और इसी को देखते हुए किसान इस फसल से बड़ी कमाई कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को प्याज की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई तरह की सुविधाएं और सब्सिडी प्रदान कर रही है. जहां छोटे और बड़े किसान इस योजना का लाभ उठाकर प्याज की खेती को अपनाने में रुचि दिखा सकते हैं. प्याज की कीमतों में आई तेजी से यह साफ होता है कि अगर किसान सही समय पर प्याज की खेती करें, तो वह अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
इतने हेक्टेयर भूमि पर होगी प्याज की खेती
लखीमपुर खीरी जिले में करीब 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में प्याज की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए उद्यान विभाग को लक्ष्य आवंटित किया गया है. साथ ही ‘पहले आओ पहले पाओ’ की तर्ज पर किसान चयनित किए जाएंगे. चयनित किसानों को प्रति हेक्टेयर पर करीब 12 हजार रुपए का अनुदान बीज के रूप में दिया जाएगा.
प्याज की खेती कर कमाएं लाखों रुपए
जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्याज की खेती नवंबर माह में की जाती है. लखीमपुर जनपद में 100 हक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ‘पहले आओ पहले पाओ’ आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा. ऐसे में किसान उद्यान विभाग कार्यालय आकर भी संपर्क कर सकते हैं और योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.
Tags: Agriculture, Lakhimpur Kheri News, Lakhimpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 09:51 IST