मेरठ: जो युवा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मुक्त और दूरस्थ शिक्षा में अध्ययन करना चाहते थे और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनका यह इंतजार अब खत्म हो गया है. अब विश्वविद्यालय यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ODL) में अध्ययन की सुविधा प्रदान करेगा. इसके लिए यूजीसी ने कुल 11 विषयों में कोर्स चलाने की अनुमति दी है. यह जानकारी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने लोकल-18 से खास बातचीत के दौरान साझा की.
इन विषयों में कर पाएंगे अध्ययन
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के अनुसार, स्नातक स्तर पर बीबीए का कोर्स अब विश्वविद्यालय से किया जा सकेगा. वहीं, परास्नातक स्तर पर छात्र एमए एजुकेशन, एमए अर्थशास्त्र, एमए राजनीतिक विज्ञान, एमए अंग्रेजी, एमसीए, एमकॉम, एमबीए मार्केटिंग, एमबीए एचआर मैनेजमेंट, एमबीए फाइनेंस और एमए समाजशास्त्र के ओडीएल कोर्स में अध्ययन कर सकेंगे. इन कोर्सों के लिए मेरठ, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर में केंद्र बनाए जाएंगे.
विश्वविद्यालय ही उपलब्ध कराएगा कंटेंट
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने बताया कि इन कोर्सों में अध्ययन करने वाले छात्रों को वीडियो फॉर्मेट और प्रिंट सामग्री विश्वविद्यालय द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएगी. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है. हालांकि, चूंकि ये कोर्स हाल ही में मिले हैं, इसलिए एक बैठक के बाद प्रक्रिया के बारे में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी 2025 तक हर हाल में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उत्तर प्रदेश में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को यूजीसी द्वारा सबसे अधिक ओडीएल कोर्स संचालित करने की अनुमति दी गई है.
प्राइवेट कोर्स अभी रहेंगे जारी
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि प्राइवेट माध्यम से अध्ययन की सुविधा भी जारी रहेगी, लेकिन वे इन छात्रों को ओडीएल कोर्स के प्रति जागरूक करेंगी ताकि वे इन कोर्सों में अध्ययन कर अपने भविष्य को संवार सकें. ये कोर्स विशेष रूप से उन युवाओं के लिए हैं जो नौकरी कर रहे हैं और रेगुलर माध्यम से कॉलेज जाने में असमर्थ हैं. अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in/ पर जा सकते हैं.
Tags: Education, Local18, Meerut news, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 08:58 IST