सोनभद्र: नगर और गांव की व्यस्त व संकरी गलियों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए अब अग्निशमन विभाग फायर बाइक का सहारा लेगा. इसके लिए शासन ने सोनभद्र के अग्निशमन विभाग को एक फायर बाइक दी है. बता दें कि अत्यधिक पहाड़ों से आच्छादित यूपी के सोनभद्र जनपद में अक्सर आग लगने की संभावना बनी रहती है, इसलिए अब फायर ब्रिगेड द्वारा एक नया प्रयोग किया गया है. जिले में कई ऐसे गांव और कस्बे हैं जहां स्थानीय निवासियों ने मार्गों पर अतिक्रमण कर स्थाई निर्माण कर लिया है.
संकरी गलियों में दमकल वाहनों का पहुंचना मुश्किल
इन संकरी गलियों में अग्निशमन वाहनों का पहुंचना असंभव सा हो जाता है. इस कारण कई बार एक छोटी सी चिंगारी पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लेती है. इतना ही नहीं, कई गली-मोहल्लों में रसोई गैस सिलेंडर इत्यादि से आग लगने पर उसे और फैलने से रोकने के लिए दमकल वाहन नहीं पहुंच पाते. इससे जन और धन की हानि होती है. लेकिन अब इन व्यस्त व संकरी गलियों में अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए फायर बाइक का सहारा लिया जाएगा. सोनभद्र नगर मुख्यालय सहित आसपास के गांवों की गलियों में अगर आग लगती है तो सूचना मिलते ही 5 मिनट के अंदर दमकल विभाग की यह बुलेट बाइक मौके पर पहुंच जाएगी.
फायर बाइक की विशेषताएं
बुलेट बाइक में आग बुझाने के लिए 25-25 लीटर के दो फोम केमिकल सिलेंडर लगाए गए हैं. इस फोम केमिकल सिलेंडर से शुरुआती आग को नियंत्रित कर बड़े हादसे को रोकने में मदद मिलेगी. इससे संकरी गलियों और बाजारों में लगी भीषण आग को बुझाना अग्निशमन विभाग के लिए आसान होगा. इसके लिए अग्निशमन विभाग ने आधुनिक रूप से तैयार की गई नई वाटर मिस्ड रॉयल एनफील्ड बाइक को अपने बेड़े में शामिल किया है. यह बाइक एएफएफएफ (एक्वस फिल्म फॉर्मिंग फोम) से लैस होगी.
अग्निरोधी उपकरण और तैयारियां
अग्निरोधी फोम की बौछारों से आग पर जल्दी काबू पाया जा सकेगा. वाटर मिस्ड रॉयल एनफील्ड बाइक, पुलिस राइडर की तर्ज पर आपातकालीन हॉर्न और अन्य खास उपकरणों से लैस है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी कि जिले को फायर बाइक उपलब्ध हो गई है. फायर बाइक पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम करेंगे.
Tags: Fire brigade, Local18, Special Project, UP news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 22:27 IST