ओडिशा में शिक्षकों के लिए सरकारी नौकरी का एक सुनहरा मौका निकला है। ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने लीव ट्रेनिंग रिजर्व टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत 6025 पदों पर भर्ती की जाएगी। एलटीआर शिक्षकों की भर्ती स्कूल एंड मास एजुकेशन डिपार्टमेंट ओडिशा के तहत आने वाले सरकारी सेकेंडरी स्कूलों में की जाएगी। जो योग्य उम्मीदवार हैं, वो आधिकाारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा विज्ञापन के लिंक से आप अच्छे से इस पोस्ट के लिए जरूरी जानकारी पढ़ सकते हैं। अभी इस भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन जारी हुआहै। जल्द ही इसका डिटेल्ड विज्ञापन जारी किया जाएगा। जहां से उम्मीदवार इसके बारे में सारी जानकारी पढ़ सकेंगे। अभी आवेदन शुरू होने की तारीख और आवेदन ख्तम होने की तारीख भी जारी नहीं की गई है। शैक्षिक योग्यता, कोर्स, प्लान और परीक्षा के पैटर्न से संबंधित डिटेल्डविज्ञापन में देखा जा सकेगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के माध्यम से कुल 6025 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 1988 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व रखें गए हैं। यहां देखें पदों की संख्या और पदों के नाम
टीजीटी आर्ट्स: 1984 पद
टीजीटी साइंस (पीसीएम): 1020 पद
टीजीटी साइंस (सीबीजेड): 880 पद
हिंदी शिक्षक: 711 पद
शास्त्रीय (संस्कृत) शिक्षक: 729 पद
तेलुगु शिक्षक: 6 पद
उर्दू शिक्षक: 14 पद
शारीरिक शिक्षा शिक्षक: 681 पद
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम और 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 1.01.2024 से उम्र की गणना की जाएगा। सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।